RK TV News
खबरें
Breaking Newsजागरूकता

भोजपुर:जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को ले आवश्यक बैठक आयोजित।

परिवार कल्याण की उपलब्धि हासिल करना लक्ष्य:एसीएमओ डा के एन सिन्हा

आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)11 जुलाई।सरकारी स्तर पर 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो 11जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इस कार्यक्रम को भोजपुर जिला में सफल बनाने के लिए एक आवश्यक बैठक
शहर के ब्लू हेवन रिजॉर्ट,धनुपरा, आरा में आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन ,सिविल सर्जन भोजपुर डॉक्टर एसके सिन्हा एवं एसीएमओ भोजपुर ,डॉ के एन सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया ।इस उद्घाटन के समय डीएएम अश्विनी कुमार, डीपीएम रवि रंजन ,डीएमई धनंजय कुमार ,डीसीएम विनीत कुमार , रिया रंजन मोदी जी, सहित सदर अस्पताल के डीएस डा.अरुण कुमार भी थे। कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,चार-पांच स्वास्थ्यकर्मी बीसीएम , बीएचएम,ब्लॉक एम एन ई, परिवार कल्याण के काउंसलर सहित कई स्वास्थ्यकर्मी भी थे। उद्घाटन करने के बाद सिविल सर्जन भोजपुर ने कहा कि इस बार परिवार कल्याण की उपलब्धि हमें शत-प्रतिशत कर जिले की रैंकिंग को अच्छा करना है। हर हाल में हमें एक से 10 के बीच में आना है। इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मेहनत करें।
एसीएमओ भोजपुर डॉक्टर के एन सिन्हा ने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र के आशा ,एएनएम से एलिजिबल कपल का लिस्ट बनवालें ।एलिजिबल कपल को हर हाल में कोई ना कोई परिवार कल्याण का विधि के लिए प्रेरित करना है चाहे वह टेंपरेरी हो या परमानेंट विधि। अपना कार्य करने के बाद रिपोर्टिंग की कमी के चलते भी जिले के उपलब्धि में अंतर आता है ।इसे ध्यान देना है। आपके जिला को एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त होगा। कार्यक्रम के अंत में कहा कि इस पखवाड़ा की समाप्ति पर जो लोग प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा ।कार्यक्रम का संचालन डीसीएम विनीत कुमार ने किया। डीएस डॉ अरुण कुमार ने अपना अनुभव बताएं ,हर सहयोग देने का आश्वासन दिये।
जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी डा संजय कुमार सिन्हा ने भी कई महत्वपूर्ण,उपयोगी सुझाव दिए।
विदित हो कि कल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मेले का आयोजन किया गया है ।इसमें बैनर पंपलेट द्वारा प्रचार प्रसार होगा और लोगों से खासकर ,पंचायत कर्मी ,अन्य विभाग के सरकारी कर्मी से भी तथा आंगनबाड़ी, जीविका दीदी एवं सभी से सहयोग लिया जाएगा।

Related posts

रांची: शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात।

rktvnews

ग्रेन एथनॉल मैन्यूफ़ैक्चरिंग एसोसिएशन (GEMA) की बैठक संपन्न।

rktvnews

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड संस्कृत आकदमी की सामान्य समिति की 09वीं बैठक की अध्य़क्षता की।

rktvnews

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में, भारत सरकार, असम सरकार और यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के प्रतिनिधियों के बीच आज नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

rktvnews

बागपत:जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना में मृत होमगार्ड की पत्नी को 30 लाख चेक सौंपा।

rktvnews

कैमूर:प्रशांत किशोर ने कैमूर में किया बड़ा ऐलान, रामगढ़ उप-चुनाव लड़ेगा जन सुराज।

rktvnews

Leave a Comment