पेयजल लाइन जोड़ने के लिए अधिकारियों को दिया 48 घंटे का समय।
ग्रामीण विकास की दिशा में पंचायतें सरकार के साथ कदम मिलाते हुए आगे बढ़ें : डीसी मोनिका गुप्ता
RKTV NEWS/नारनौल(हरियाणा) 4 जुलाई। समाधान शिविर में वीरवार को ग्राम पंचायत गुवानी की ओर से पेयजल के संबंध में रखी गई समस्या पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को 48 घंटे में पेयजल पाइप लाइन को जोड़ने का आदेश दिया। इसके बाद शाम को स्थिति जानने के लिए उपायुक्त ने खुद गुवानी गांव पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा सरपंच व मौजीज लोगों के साथ बैठक की।
दरअसल आज लगे समाधान शिविर में गुवानी के सरपंच तथा अन्य मौजूद लोगों ने गांव में पेयजल समस्या की बात रखी। सरपंच ने बताया कि कनेक्शन ना होने के कारण गांव में लगभग 200 घरों में पेयजल की बड़ी समस्या है। इस पर डीसी ने अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। डीसी ने ग्राम पंचायत द्वारा बिछाई गई पेयजल लाइन को पब्लिक हेल्थ के ट्यूबवेल से कनेक्शन के निर्देश दिए। समाधान शिविर में हुए इस त्वरित समाधान से ग्रामीण खुश नजर आए।
अपने वादे के अनुसार उपायुक्त ने बारीकी से समस्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सरपंच के साथ बैठक कर गांव की अन्य समस्या के बारे में भी जानकारी ली।
डीसी ने कहा कि ग्रामीण विकास की दिशा में पंचायतें सरकार के साथ कदम मिलाते हुए आगे बढ़ें। सरकार व जिला प्रशासन हर मामले में उनके साथ हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा सरपंचों की शक्तियों को बढ़ाने के बारे में भी जानकारी दी।
इस मौके पर ग्रामीणों ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती के लिए भी पेयजल पाइपलाइन बिछाने की मांग रखी। इसके अलावा पशु अस्पताल की चार दीवारी बनाने की मांग रखी। वहीं अधूरे पड़े रोड़ को डीसी ने तुरंत शुरू करवाने के निर्देश दिए। डीसी ने पौधारोपण अभियान को जोर शोर से चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि गांव को हरा भरा बनाने में सभी ग्रामीण भागीदारी निभाएं।
इस मौके पर सीटीएम मंजीत सिंह, पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन प्रदीप कुमार, बीडीपीओ नवदीप सिंह, सरपंच रीना देवी, दिनेश कुमार के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।