RKTV NEWS/चतरा (झारखंड)02 जुलाई।समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में मां कौलेश्वरी मंदिर का मास्टर प्लान से संबंधित पी०पी०टी० की समीक्षा की गई।
चतरा जिला अंतर्गत मां कौलेश्वरी जो अधिसूचित पर्यटक स्थल जीसे ग्रुप ए श्रेणी का दर्जा प्राप्त है उसे भव्य रूप में विकसित करने हेतु आज पीपीआर प्रजेंटेशन कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण निगम के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसपर मास्टर प्लान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी सह जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी चतरा तुषार रॉय, जिला पर्यटक विशेषज्ञ अंकित कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण निगम समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
next post