RKTVNEWS/चतरा (झारखण्ड)02 जुलाई।समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त चतरा रमेश घोलप की अध्यक्षता में कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय/झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालक विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकन समिति की बैठक की गई।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा छः में नामांकन एवं अन्य कक्षाओं में नामांकन हेतु माननीय सांसद प्रतिनिधि चतरा लोकसभा क्षेत्र, विधायक प्रतिनिधि चतरा/सिमरिया विधानसभा क्षेत्र, सभी वार्डेन की उपस्थिति में बैठक की गई।
बैठक में अल्पसंख्यक श्रेणी को छोड़कर नामांकन पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं अल्पसंख्यक श्रेणी के छात्राओं के नामांकन हेतु उप विकास आयुक्त चतरा की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक श्रेणी के धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर ज्यादा से ज्यादा इस श्रेणी में नामांकन हो इसके लिए प्रेरित करने की बात कही। उपायुक्त द्वारा बारी बारी से विद्यालयों की आवश्यकताओं से संबंधित जानकारी ली गई। विद्यालयों के कमियों से संबंधित प्रस्ताव जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय प्रातापपुर की वार्डेन द्वारा विद्यालय में पेयजल की समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया गया। इस पर प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं वार्डेन को निर्देशित किया कि पाईपलाईन से पेयजल की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाय।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल , जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक, एडीपीओ मनोज कुमार सिंह, अमर कुमार एवं सभी वार्डेन समेत अन्य उपस्थित थे।