RKTVNEWS/आरा (भोजपुर)01 जुलाई। जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ए अहमद की अध्यक्षता में इंडेक्स टेस्टिंग प्रोग्राम को लेकर DTC में बैठक आहूत की गई। जिसमें कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए CSC के Health promotor को प्रतिदिन 20 PLHIV का फॉलोअप करने एवं न्यूनतम 10 PLHIV का आंकड़ा इंडेक्स टेस्टिंग हेतु ART Center के Counsellor के सहयोग से इंडेक्स टेस्ट हेतु रेफर करने एवं आईसीटीसी को Test करने का निर्देश दिया गया। साथ ही रोस्टर अनुसार आईसीटीसी / पी पी टी सी टी Counsellor को प्रत्येक दिन अपराह्न 2:00 बजे के बाद ART Counsellor के साथ इंडेक्स टेस्टिंग की डेटा प्रविष्टि को लेकर SOCH पोर्टल पर प्रविष्टि अपडेट करने का निर्देश दिया गया । साथ ही प्रत्येक शनिवार को ART नोडल पदाधिकारी पदाधिकारी एवं समस्त एड्स नियंत्रण इकाई के कर्मियों एवं सहयोगी संस्थाओं का समीक्षात्मक बैठक किए जाने का निर्णय लिया गया।