RK TV News
खबरें
Breaking Newsरोजगार

दरभंगा:04 जुलाई को संयुक्त श्रम भवन के कार्यालय परिसर में होगा जॉब कैम्प का आयोजन।

RKTV NEWS/दरभंगा(बिहार)30 जून।नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 04 जुलाई 2024 (गुरुवार) को आई.टी.आई, रामनगर के निकट संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में *Vasitars Pvt. Ltd. द्वारा पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैम्प में Site Assistant, Applicator, Senior Applicator के लिए 25 पदों पर साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि नियोजक द्वारा 12वीं, आई.टी.आई (फिटर/वेल्डर), डिप्लोमा/बी.टेक (मैकेनिकल) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 15,000/- रुपये से 30,000/- रुपये सहित अन्य मुफ्त आवास, पी.एफ, ई.एस.आई, ओवरटाइम, बोनोस, भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा।
नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को *Pan India (Project Site)* में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें। उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।

Related posts

राजकीय सम्मान के साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का किया गया अंतिम संस्कार।

rktvnews

दैनिक पञ्चांग : 26 नवंबर 24

rktvnews

बक्सर: डीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौसा का औचक निरीक्षण।

rktvnews

सारण:आगामी लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक।

rktvnews

गोपालगंज:जिला पदाधिकारी मो0 मकसूद आलम ने किया हथुआ प्रखंड, एवं उचकागाॅव प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण।

rktvnews

देहरादून: राज्य की प्रथम महिला ने किया “फ्लावर्स शो” का शुभारंभ।

rktvnews

Leave a Comment