RKTV NEWS/प्रयागराज(गुलशन) 4 मार्च 23 दिनांक 3फरवरी 2023 को राजापुर की पुलिस चौकी में एक मीटिंग रखी गई त्योहारों के पर्व को लेकर मीटिंग की गई आज की इस मीटिंग का संचालक सीओ साहब के कहने पर भाई उमेश दीवान जी के संचालक में हुई।आज के इस मीटिंग में त्योहारों को लेकर जो भी समाज सेवी या पार्षद गण मौजूद थे सभी को सीओ साहब ने यह सलाह दी की अपने अपने वार्ड में इस बात का ध्यान दें कि जो भी त्यौहार मनाया जाए बिल्कुल शांति और अमन से मनाया जाए क्योंकि होलिका दहन 7 तारीख को है और मुस्लिम धर्म का त्यौहार शबे बरात भी है तो सभी लोगों से गुजारिश की गई कि जो भी त्यौहार मनाए बिल्कुल शांतिपूर्वक मनाया ताकि किसी भी तरह की अपराधिक जनक घटना ना घटे। क्योंकि त्यौहार सब का है और जो भी त्यौहार मनाएं खुशी और उत्साह से मनाया प्रेम भाव से मनाया जाए और होलिका दहन भी अलग-अलग समय पर अलग-अलग जगहों पर होती है तो सभी से गुजारिश की गई कि कि 12:00 बजे ठीक होलिका दहन की जाए और सभी धर्म के लोगों को दोनों त्योहारों की बधाई दी गई आज की इस मीटिंग में भाई पप्पू संजय गोस्वामी मेहरून्निसा दो मस्जिदों के धर्मगुरु पूर्व पार्षद अहमद अली पार्षद भावी प्रत्याशी शेरू भाई पार्षद भोला तिवारी जी सतीश भाई मुन्ना भाई और सभी समाज सेवक और मैं गुलशन नेता वार्ड अध्यक्ष गंगानगर शहर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज हम सभी लोग आज के इस मीटिंग में उपस्थित रहे।
previous post