RK TV News
खबरें
Breaking NewsOther

त्योहारों के मद्देनजर प्रयागराज राजापुर पुलिस चौकी में बैठक आयोजित।

RKTV NEWS/प्रयागराज(गुलशन) 4 मार्च 23 दिनांक 3फरवरी 2023 को राजापुर की पुलिस चौकी में एक मीटिंग रखी गई त्योहारों के पर्व को लेकर मीटिंग की गई आज की इस मीटिंग का संचालक सीओ साहब के कहने पर भाई उमेश दीवान जी के संचालक में हुई।आज के इस मीटिंग में त्योहारों को लेकर जो भी समाज सेवी या पार्षद गण मौजूद थे सभी को सीओ साहब ने यह सलाह दी की अपने अपने वार्ड में इस बात का ध्यान दें कि जो भी त्यौहार मनाया जाए बिल्कुल शांति और अमन से मनाया जाए क्योंकि होलिका दहन 7 तारीख को है और मुस्लिम धर्म का त्यौहार शबे बरात भी है तो सभी लोगों से गुजारिश की गई कि जो भी त्यौहार मनाए बिल्कुल शांतिपूर्वक मनाया ताकि किसी भी तरह की अपराधिक जनक घटना ना घटे। क्योंकि त्यौहार सब का है और जो भी त्यौहार मनाएं खुशी और उत्साह से मनाया प्रेम भाव से मनाया जाए और होलिका दहन भी अलग-अलग समय पर अलग-अलग जगहों पर होती है तो सभी से गुजारिश की गई कि कि 12:00 बजे ठीक होलिका दहन की जाए और सभी धर्म के लोगों को दोनों त्योहारों की बधाई दी गई आज की इस मीटिंग में भाई पप्पू संजय गोस्वामी मेहरून्निसा दो मस्जिदों के धर्मगुरु पूर्व पार्षद अहमद अली पार्षद भावी प्रत्याशी शेरू भाई पार्षद भोला तिवारी जी सतीश भाई मुन्ना भाई और सभी समाज सेवक और मैं गुलशन नेता वार्ड अध्यक्ष गंगानगर शहर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज हम सभी लोग आज के इस मीटिंग में उपस्थित रहे।

Related posts

भोजपुर डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ।

rktvnews

युवा भारतीय महिलाओं की उभरती आकांक्षाएँ।

rktvnews

नवादा: जिलाधिकारी ने पैक्स चुनाव 2024 के लिए स्ट्रॉंग रूम का किया निरीक्षण।

rktvnews

हैदराबाद अवध चेतना मंच सोसाइटी का दीपावली मिलन समारोह आयोजित।

rktvnews

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो में हुए शामिल।

rktvnews

चतरा:निर्वाचन कार्यालय स्थित वेयर हाउस का उपायुक्त ने किया निरीक्षण!सीसीटीवी समेत अन्य सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

rktvnews

Leave a Comment