RK TV News
खबरें
Breaking Newsराजनीतिराष्ट्रीय

हिंदुओं के पर्व के दिन सदन के संचालन का कोई औचित्य नहीं- विजय सिन्हा ।

नेता प्रतिपक्ष के सुझाव की अवहेलना कर संसदीय कार्य मंत्री के प्रस्ताव पर एक तरफा फैसला ।

पटना/बिहार(रवि शेखर प्रकाश) ,3 मार्च 23 ,बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के सुझाव की अवहेलना कर संसदीय कार्य मंत्री के प्रस्ताव और राजद के दबाव पर हिंदुओं के पर्व आगज के दिन सदन के निर्णय का कोई औचित्य नहीं है।उन्होनें कहा की राजद ,माले के दबाव में तुष्टिकरण की निति के तहत ऐसा निर्णय लिया गया है।सिन्हा ने कहा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में अमूमन नेता प्रतिपक्ष के प्रस्ताव और सुझाव पर निर्णय लिये जाते है।विधान सभा अध्यक्ष ने राजद और माले के महबूब आलम के प्रस्ताव पर 10 मार्च शुक्रवार को सदन में अवकाश रखने और 07 मार्च अगजा के दिन सदन की कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया है।इसके पहले कॉंग्रेस के अजित शर्मा और पुर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी ने भी कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 07 मार्च अगजा के दिन सदन की कार्यवाही बंद करने का सुझाव दिया ।
उन्होने कहा की सुझाव में यह भी कहा गया था की अगजा के दिन प्रेस और मिडिया के अन्य उपक्रम भी अमूमन बंद रहते है,ऐसे में सदन के संचालन का कोई औ चित्य नहीं है।यदि 10 मार्च को सदन स्थगित किया गया है तो 07 मार्च को भी कर देना चाहिये । 10 मार्च को सदन की कार्यवाही स्थगित करने का निर्णय राजद और माले के दबाव में लिया गया जो उचित नहीं है।

Related posts

भोजपुर: चोरों ने एक रात में ही मोबाइल और कपड़े की दुकान में की चोरी!रात्रि गस्ती के पदाधिकारियों समेत सभी पुलिसकर्मियों संग एसपी आवास के गार्ड हुए निलंबित।

rktvnews

बेतिया:लगातार बढ़ रही ठंड के मद्देनजर चौक-चौराहों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की करें व्यवस्था : जिलाधिकारी

rktvnews

नारनौल:18 माताओं के सामूहिक कुआं पूजन ने दिया बेटी बचाओ का सार्थक संदेश!उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सभी माताओं के साथ हरियाणवी परंपराओं में लिया हिस्सा।

rktvnews

अनुप्रिया पटेल ने सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ “अलग-अलग गर्भावस्थाओं के बीच पर्याप्त समय और अंतराल सुनिश्चित करने के लिए जरूरी उपाय करना: मुद्दे और चुनौतियां” विषय पर बैठक की।

rktvnews

कृषि पशुपालन सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने बताई विभाग की चार वर्षों की उपलब्धियां।

rktvnews

वैवाहिक विवादों में नाबालिग बच्चे का डीएनए परीक्षण नियमित रूप से नहीं किया जाना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट

rktvnews

Leave a Comment