RK TV News
खबरें
Breaking Newsराजनीतिराष्ट्रीय

हिंदुओं के पर्व के दिन सदन के संचालन का कोई औचित्य नहीं- विजय सिन्हा ।

नेता प्रतिपक्ष के सुझाव की अवहेलना कर संसदीय कार्य मंत्री के प्रस्ताव पर एक तरफा फैसला ।

पटना/बिहार(रवि शेखर प्रकाश) ,3 मार्च 23 ,बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के सुझाव की अवहेलना कर संसदीय कार्य मंत्री के प्रस्ताव और राजद के दबाव पर हिंदुओं के पर्व आगज के दिन सदन के निर्णय का कोई औचित्य नहीं है।उन्होनें कहा की राजद ,माले के दबाव में तुष्टिकरण की निति के तहत ऐसा निर्णय लिया गया है।सिन्हा ने कहा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में अमूमन नेता प्रतिपक्ष के प्रस्ताव और सुझाव पर निर्णय लिये जाते है।विधान सभा अध्यक्ष ने राजद और माले के महबूब आलम के प्रस्ताव पर 10 मार्च शुक्रवार को सदन में अवकाश रखने और 07 मार्च अगजा के दिन सदन की कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया है।इसके पहले कॉंग्रेस के अजित शर्मा और पुर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी ने भी कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 07 मार्च अगजा के दिन सदन की कार्यवाही बंद करने का सुझाव दिया ।
उन्होने कहा की सुझाव में यह भी कहा गया था की अगजा के दिन प्रेस और मिडिया के अन्य उपक्रम भी अमूमन बंद रहते है,ऐसे में सदन के संचालन का कोई औ चित्य नहीं है।यदि 10 मार्च को सदन स्थगित किया गया है तो 07 मार्च को भी कर देना चाहिये । 10 मार्च को सदन की कार्यवाही स्थगित करने का निर्णय राजद और माले के दबाव में लिया गया जो उचित नहीं है।

Related posts

पृथ्वी दिवस पर हमें लेने होंगे ये संकल्प।

rktvnews

पटना माइंड फेस्ट 2024: बिहार म्यूजियम में दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज, देश- प्रदेश के छात्रों से ने इंडिया क्विज, क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड और वर्ड-बी में लिया हिस्सा।

rktvnews

14 अगस्त को निकलेगा तिरंगा यात्रा:भाजयुमो अध्यक्ष विभू जैन

rktvnews

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 154वीं जयंती के अवसर पर माल्यार्पण हेतु कार्यक्रम का आयोजन।

rktvnews

सारण:बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के अंतर्गत नवनियोजित सारण जिला में पदस्थापित 427 कर्मियों को प्रभारी मंत्री ने वितरित किया नियोजन पत्र।

rktvnews

डीआरआई ने लखनऊ में भारतीय टेंट कछुए के 436 बच्चों का बचाव किया।

rktvnews

Leave a Comment