नेता प्रतिपक्ष के सुझाव की अवहेलना कर संसदीय कार्य मंत्री के प्रस्ताव पर एक तरफा फैसला ।
पटना/बिहार(रवि शेखर प्रकाश) ,3 मार्च 23 ,बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के सुझाव की अवहेलना कर संसदीय कार्य मंत्री के प्रस्ताव और राजद के दबाव पर हिंदुओं के पर्व आगज के दिन सदन के निर्णय का कोई औचित्य नहीं है।उन्होनें कहा की राजद ,माले के दबाव में तुष्टिकरण की निति के तहत ऐसा निर्णय लिया गया है।सिन्हा ने कहा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में अमूमन नेता प्रतिपक्ष के प्रस्ताव और सुझाव पर निर्णय लिये जाते है।विधान सभा अध्यक्ष ने राजद और माले के महबूब आलम के प्रस्ताव पर 10 मार्च शुक्रवार को सदन में अवकाश रखने और 07 मार्च अगजा के दिन सदन की कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया है।इसके पहले कॉंग्रेस के अजित शर्मा और पुर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी ने भी कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 07 मार्च अगजा के दिन सदन की कार्यवाही बंद करने का सुझाव दिया ।
उन्होने कहा की सुझाव में यह भी कहा गया था की अगजा के दिन प्रेस और मिडिया के अन्य उपक्रम भी अमूमन बंद रहते है,ऐसे में सदन के संचालन का कोई औ चित्य नहीं है।यदि 10 मार्च को सदन स्थगित किया गया है तो 07 मार्च को भी कर देना चाहिये । 10 मार्च को सदन की कार्यवाही स्थगित करने का निर्णय राजद और माले के दबाव में लिया गया जो उचित नहीं है।