आधुनिक रैन बसेरा असहाय लोगों के लिए समर्पित – इंदु देवी।
आरा/भोजपुर (अनिल सिंह) 3 मार्च 23 महापौर इंदु देवी व उपमहापौर पुनम देवी, नगर आयुक्त श्री निरोज कुमार भगत ने संयुक्त रूप से गौसगंज,मौलाबाग,सदर अस्पताल रैन बसेरा का उद्घाटन किया।संसाधन युक्त रैन बसेरा का उद्घाटन करते हुए महापौर इंदु देवी ने कहा की हमारा प्रयास हैं की कोई भी खुले आसमान के नीचे सड़क पर न सोएं। सबका ध्यान रखना हमारा कर्तव्य हैं रैन बसेरा की नियमित सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।मैं समय समय पर स्वयं निरक्षण करूंगी जिससे रैन बसेरा का सफल संचालन हो सकें।वहीं इस अवसर पर उपमहापौर पुनम देवी ने कहा कि बहुत सारे लोग जो असहाय या बिना आवास के सड़क पर जीवन व्यतीत करते हैं जो चिंतनीय हैं। सबका साथ सबका विकास ही संकल्प हैं हमारा।नगर आयुक्त निरोज कुमार भगत ने कहा कि तीन रैन बसेरे का आरा शहर में विधिवत् उद्घाटन किया गया जिसमें बेड ,बिस्तर, पंखा, अलमारी, शौचालय बनाया गया है साथ ही सभी रैन बसेरे हवादार व रौशनी युक्त हैं।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि व समाजसेवी प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, उपमहापौर प्रतिनिधि सरोज सिंह पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार, धर्मेन्द्र सिंह अमित पांडेय, नितिन कुमार पप्पू जी, निगमकर्मी प्रियंका कुमारी ,अमन सिंह शुभम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थें।