आरा/भोजपुर (अनिल सिंह) आरा के वार्ड संख्या 15 में न्यू पुलिस लाइन कश्यप नगर सरकारी बोरिंग से यूनिवर्सिटी जाने वाले रास्ते पर बहता रहता है नाले का पानी। न्यू पुलिस लाइन कश्यप नगर ,जगजीवन कॉलेज के आस पास सड़क पर नाले का पानी बहने से आम जन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और मुहल्ले वासी ख़ुद से ही सड़क पर बह रहे पानी की निकासी का प्रतिदिन प्रयास करते दिखते है लेकिन एक छोर पर जाकर बीच में छोड़ते हुए दूसरी छोर पर नाले का निर्माण पूर्व महापौर के द्वारा कराया गया था। फलस्वरूप निकासी नहीं होने के कारण नाले का पानी सड़क पर बहता रहता है,ऐसा दृश्य चंदवा मोड से पुलिस लाइन जाने के रास्ते में जगह जगह नजर आता है।इस दृश्य के पीछे कुछ तो विभागीय लापरवाही नजर आती है और कुछ आम जनता की नासमझी ।