असंसदीय शब्दो और नोक झोंक की प्रथा हो गई है आम।
RKTV NEWS/पटना (अनिल सिंह) माले विधायक दल के नेता महबूब आलम का अपमान करने वाले BJP विधायक संजय सरावगी पर कार्रवाई करने को लेकर भाकपा-माले ने विधानसभा में किया प्रदर्शन।आपको बताते चले की आये दिन सदन से संसद तक आरोपों प्रत्यारोपों का दौर तो आम बात थी लेकिन आज कल ये प्रथा अपनी मर्यादा को तोड़ते हुए असंसदीय शब्दो के उच्चारण के साथ तीखी नोक झोंक तक बढ़ गई है।उसी की कड़ी है मंगलवार और बुधवार को विधानसभा सदन में भाजपा विधायक संजय सरागवी और सीपीआईएमएल विधायक महबूब आलम के बीच असंसदीय शब्दो का प्रयोग करते हुए नोक झोंक।जिसको लेकर आज माले विधायक दल के नेताओं ने विधानसभा में विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा विधायक संजय सरागवी पर कार्रवाई की मांग की।