RK TV News
खबरें
Breaking NewsOther

नारनौल:समाधान शिविर को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक।

अधिकारियों की बैठक लेते एडीसी दीपक बाबूलाल करवा।

RKTVNEWS/नारनौल(हरियाणा)10 जून। अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। अब लघु सचिवालय में हर रोज सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर लगेंगे। इन शिविरों में आने वाली हर समस्या की रिपोर्ट के बारे में रोजाना मुख्यालय द्वारा समीक्षा की जाएगी। इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। एडीसी आज मुख्यमंत्री नायब सिंह के आदेशानुसार लगने वाले समाधान शिविर की रणनीति बनाने के लिए अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। बैठक के बाद एडीसी ने नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जनता की समस्याओं का जल्द समाधान करने की दिशा में प्रदेश सरकार ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब हर रोज लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन होगा। इसमें पुलिस व अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुना जाएगा तथा समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। यह कार्यक्रम समस्याओं के त्वरित समाधान करने में सहायक सिद्ध होगी।
एडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के साथ-साथ लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पित है। प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविर का आयोजन करके लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। सरकार के इस कदम से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
इन शिविरों में पुलिस, राजस्व, नगर परिषद, समाज कल्याण आदि जन कल्याण की योजनाएं लागू करने वाले विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। अब प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के लिए सुनवाई जिला और उपमंडल स्तर पर हो सकेगी।
इन शिविरों में जमीन की रजिस्ट्री, एनओसी प्राप्त करने, राशन कार्ड बनवाने, राशन वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांगता या विधवा पेंशन से संबंधित मामलों की सुनवाई भी होगी।
उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में मुख्यसचिव कार्यालय में ‘समाधान प्रकोष्ठ’ गठित किया गया है, जहां हर रोज समीक्षा होगी।
इस मौके पर कनीना एसडीएम सुरेंद्र सिंह, नारनौल एसडीएम डा. जितेंद्र कुमार, नांगल चौधरी एसडीएम मंयक भारद्वाज, नगराधीश मंजीत सिंह, डीएसपी हरदीप सिंह, सिविल सर्जन डा. रमेश चंद्र आर्य, जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

पोषण माह अंतर्गत किये जा रहे कार्यों व गतिविधियों का हुआ समीक्षा!बैठक के पश्चात पर्यवेक्षिकाओं और सेविका/सहायिकाओं ने निकाली पोषण जागरूकता रैली।

rktvnews

चतरा:चतरा प्रखंड के देवरिया, सिमरिया प्रखंड के सबानो व टंडवा प्रखंड के कोयद पंचायत पहुंचे उपायुक्त अबु इमरान!आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में हुए सम्मिलित।

rktvnews

ब्यावरा में विकास पर्व के रोड-शो में उमड़ा जनसैलाब।

rktvnews

आरा में पृथ्वी दिवस पर यूथ फॉर सेवा द्वारा पंछी बचाव अभियान हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित।

rktvnews

भोपाल:टीबी निदान सेवाओं के विस्तारीकण के लिए आईओसीएल के साथ एमओयू।

rktvnews

चंद्रयान-3 और आदित्य एल1 आगामी 25 वर्षों में भारत की अमृत काल विकास यात्रा का नेतृत्व करेंगे : डॉ. जितेन्द्र सिंह

rktvnews

Leave a Comment