नाच गाजो के साथ शिव की बारात सिद्धनाथ मंदिर पहुंची।
आरा/भोजपुर(दिनेश प्रसाद सिन्हा) हिंदू जागरण मंच भोजपुर द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की बारात भव्य रूप में निकाली गई ।इस कार्यक्रम में हजारों भक्त लोग युवा रंग-बिरंगे परिधान पहनकर ,बरात में सम्मिलित हुए ।जिनमें बैंड, बाजा और बराती नाचते गाते झूमते हुए बुढ़वा महादेव मंदिर तक आये। बुढ़वा मंदिर समिति के सदस्य द्वारा बारातियों का स्वागत ,सम्मान और आरती की गई। शहर के विभिन्न मार्गो द्वारा होते हुए शिव की बारात सिद्धनाथ मंदिर, बिंदटोली में पहुंची।