RKTV NEWS /आरा (भोजपुर) 29 अप्रैल।सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा हेतु सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ भोजपुर जिला केे जिला पदाधिकारी महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
पूर्व की भांति सभी विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया गया था अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं /कार्यक्रमों /कार्यों के अद्यतन प्रतिवेदन के साथ बैठक में शामिल हो, बैठक का आरंभ जिला पदाधिकारी द्वारा विधि शाखा से किया गया जिले में विभिन्न विभागों में एम0जे0सी0 से संबंधित मामलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी तथा जिला पदाधिकारी द्वारा निर्धारित समय में उन सभी विभागों के पदाधिकारी को कार्य निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया जिन विभागों में एम0जे0सी0 के मामले लंबित हैं। वर्तमान में एम0जे0सी के कुल 17 (सतरह) मामले एंव सी0डब्लू0 जे0सी0 के कुल 146 (एक सौ छियालीस) मामले लंबित है जिसमें से शिक्षा विभाग/ आई0सी0डी0एस0/ स्वास्थ्य विभाग/ अनुमंडल कार्यालय आरा सदर/ जगदीशपुर/ भू-अर्जन/ खनन/ पंचायती राज/निलाम पत्र वाद/ स्थापना/ परिवहन/कार्यपालक पदाधिकारी जगदीशपुर/ अंचल आरा सदर/जगदीशपुर के सी0डब्लू0जे0सी0 मामले लंबित है। उक्त सभी विभागों को निदेश दिया गया है कि वे चार सप्ताह के अंदर शपथ पत्र जमा हो जाना चाहिए।
एस0ओ0एफ0 बनाने हेतु वकिलों का एक पैनल बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया तथा अनुमंडल पदाधिकारी को आपूर्ति से संबंधित अनुज्ञप्ति बहाल करने हेतु निदेश दिया गया।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी से जिले में निर्मित पंचायत सरकार भवन की जानकारी प्राप्त की गई है। पंचायत सरकार भवन के निर्माण की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा निर्माण कार्यो में तेजी लाने का निदेश दिया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा जमीन की उपलब्धता की समस्या बतायी गयी । जिसके संदर्भ में जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता को निदेश दिया गया ।
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बताया गया की जिले में आगलगी की घटना घटीत हो रही है जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग को चेतावनी स्वरूप निदेशित करते हुए कहा गया कि पराली में आग लगने के कारण यदि आगलगी की घटना हो रही है तो संबंधित व्यक्ति पर एफ0आई0आर0 दर्ज की जाएगी। पराली न जलाने हेतु किसान सलाहकारों को किसानों के बीच जागरूकता फैलाने हेतु क्षेत्र में सतत घुमने एवं जागरूक करने का निदेश देने का आदेश दिया गया।
सहकारिता पदाधिकारी को सी0एम0आर0 की स्थिति को दुरूस्त करने तथा स्टेट लेबल के टारगेट से नीचे चले गये रैंकिग में सुधार करने का निदेश दिया गया।
अल्पसंख्यक छात्रावास के निर्माण हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा मांग की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहत्र्ता को निदेशित किया गया कि भूमि का चयन कर उपलब्ध कराए। साथ ही जिला पदाधिकारी ने कृषि पदाधिकारी, डी0पी0ओ0 आ0सी0डी0एस0, बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी ,जिला कल्याण पदाधिकारी तथा दुसरे अन्य विभागीय पदाधिकारी से उनके कार्य की समीक्षा की गई ।
बैठकमें उप विकास आयुक्त विक्रम वीरकर, अपर समाहर्ता मनोज झा, एवं अन्य जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।