RKTV NEWS/नयी दिल्ली,सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में ओडिशा राज्य के पूर्व एडवोकेट जनरल अशोक मोहंती के खिलाफ अर्थ तत्व घोटाले से संबंधित एक मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी। जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस हिमा कोहली की खंडपीठ ने कहा, “चूंकि ये इंगित किया गया है कि ट्रायल कोर्ट के समक्ष कार्यवाही को याचिकाकर्ता के रूप में रोक दिया गया, जब मामला उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित था। हम उक्त कार्यवाही में केवल याचिकाकर्ता के खिलाफ आगे की कार्यवाही पर रोक लगाना उचित समझते है।