प्रयागराज/उत्तर प्रदेश (खबर रवि शेखर प्रकाश) ।कानपुर के रुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई दुखद घटना के खिलाफ प्रयागराज में कॉंग्रेसियो ने उत्तर प्रदेश के तानाशाही सरकार के खिलाफ धरना -पर्दशन और पुतला दहन किया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने कहा की कानपुर में दो महिलाओं को जिंदा जला दिया गया ,महिलाएं तड़पती रही और यूपी पुलिस तमाशा देखती रही । सरकार के इस तानाशाही रवैया के विरोध में ये धरना और पुतला दहन किया गया है। इस पुतला दहन में कॉंग्रेस के गंगा नगर वार्ड प्रमुख वरीय नेता गुलशन , ,आशा देवी,मोनिका सक्सेना ,रिज़्वाना बेगम,दरक्षा कुरेशी ,मिडिया प्रभारी आर के राठौर ,अरुण तिवारी ,मोहम्मद असलम मौजूद थे ।