RKTV NEWS बक्सर/ (बिहार)15 अप्रैल।रामनवमी पर्व 2024 के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु आज अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी बक्सर, एवं श्री मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक बक्सर के द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ जिला निबंधन परामर्श केन्द्र बक्सर (DRCC) बक्सर में संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया।
रामनवमी पर्व 2024 के अवसर पर 54 स्टैटिक दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 24 सेक्टर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल, 05 गश्ती दल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 12 सुरक्षित पदाधिकारी/दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर आवश्वस्त हो लें कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल समय से अपने-अपने स्थल पर पहुँच चुके है।
रामनवमी के अवसर पर होने वाली भीड़ के मद्देनजर Anti Sabotage जाँच एक दिन पहले पूर्ण कर ली जाय तथा वहाँ पर बल तैनात करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कोई भी जुलूस बिना लाईसेंस के नहीं निकाला जायेगा। जुलूस का स्कॉर्ट संबंधित थानाध्यक्ष सुनिश्चित करायेंगे। सम्पूर्ण जुलूस का वीडियोग्राफी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। लाइसेंस जारी करते समय रूट पर विशेष ध्यान रखा जाए।
प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि दिये गये दायित्वों के अतिरिक्त अपने अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहकर जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे।
सभी संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि जुलूस के दौरान गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति करते हुए संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे एवं स्वयं भ्रमणशील रहकर इसका पर्यवेक्षण करेंगे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र बक्सर को निर्देश दिया गया कि ब्रज वाहन के साथ आधा दंगा पार्टी की प्रतिनियुक्ति बक्सर नगर थाना एवं आधा दंगा पार्टी डुमराँव थाना पर करेंगे, जो अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डमराँव के अधीन करेंगे तथा प्राप्त निर्देश के आलोक में कार्य का संपादन करेगा।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी, बक्सर को निर्देशित किया गया कि मॉडल थाना बक्सर/डुमराँव थाना में अग्निशमन दल के साथ एक-एक अग्निशमन वाहन तैयार हालत में रखेंगे, जो संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव को उक्त पर्व को लेकर जुलूस वाले सभी मार्गो की साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर रामनवमी पर्व के अवसर पर सभी चिन्हित जुलूस मार्गों में लटकते एवं लूज तारों से संबंधित सूची प्राप्त कर पूर्व में उसकी मरम्मती कराना सुनिश्चित करेंगे।
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निर्देशित किया गया कि जिला अस्पताल के साथ बक्सर एवं डुमराँव अनुमण्डलीय अस्पताल तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी चिकित्सकों को पर्याप्त मात्रा में दवाईयों के साथ तैयार स्थिति में रखना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला अस्पताल बक्सर एवं अनुमण्डलीय अस्पताल डुमराँव में एम्बुलेंस तैयार हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे।
रामनवमी पर्व 2024 के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु क्यू0आर0टी0 (Quick Response Team) गठित किया गया है।
रामनवमी पर्व 2024 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा में चिन्हित भवन में कार्यरत रहेगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है।
अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर तथा डुमराँव सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मवत कार्रवाई करेंगे।