RK TV News
खबरें
Breaking Newsराजनीतिराष्ट्रीय

क्यों बिफरे सुशील मोदी??

पटना/बिहार(अनिल सिंह) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुलाकत को लेकर तंज कसा है और सवालों की झड़ी लगा दी है. सुशील मोदी ने कहा कि झारखंड में राजद के समर्थन से चलने वाली झामुमो सरकार जब पंचायत-निकाय चुनावों में पिछड़ों को आरक्षण देने और जातीय जनगणना कराने से कतरा रही है, तब तेजस्वी प्रसाद यादव बताएँ कि उनकी पार्टी सरकार के साथ क्यों है?सुशील मोदी ने आगे कहा कि झारखंड में पिछड़ी जातियों को बिना आरक्षण दिये पंचायत चुनाव कराये गए और इसी तरह नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी है. जब देश के सभी राज्यों ने पिछड़ों को आरक्षण देकर निकाय चुनाव कराया, तब झारखंड के साथ अन्याय क्यों ?? उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के समर्थन से जातीय जनगणना कराने का निर्णय हुआ और यह काम शुरू भी हुआ, लेकिन झारखंड में जातीय जनगणना क्यों नहीं करायी जा रही है?उन्होंने ने आगे कहा कि जब झामुमो जातीय जनगणना के पक्ष में है और उनके प्रतिनिधि भी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से भेंट करने वाले सर्वदलीय शिष्टमंडल में शामिल थे, तब सोरेन सरकार जातीय जनगणना से क्यों भाग रही है? उन्होंने कहा कि राजद अलग झारखंड राज्य के गठन का प्रबल विरोधी थी और लालू प्रसाद ने धमकी दी थी कि बिहार का बंटवारा उनकी लाश पर होगा तो आज वो किस मुँह से झारखंड के हितैषी बन रहे हैं?उन्होंने ये भी कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार में झामुमो की मदद से अपनी सरकार बचाने की मजबूरी में अलग झारखंड की मांग का समर्थन किया था. और लालू राज में गरीब आदिवासियों को लूटने के लिए चारा घोटाला हुआ था. इसके सभी पांच मामलों में लालू प्रसाद को सजा भी हुई.

Related posts

भारतीय खाद्य निगम और राज्य एजेंसियों ने पंजाब में 120.67 एलएमटी धान खरीदा।

rktvnews

आरा में भूकंप के झटके।

rktvnews

गोपालगंज:जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित।

rktvnews

भोजपुर:40 वर्षो से विरान पड़े शिव मंदिर में की गई पूजा अर्चना! महा शिवरात्रि पर तीन दिवसीय भागवत कथा का होगा आयोजन।

rktvnews

भारत-ब्रिटेन के बीच नई दिल्ली में 12वीं आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता (ईएफडी) आयोजित हुई।

rktvnews

पूर्व सांसद मीना सिंह ने जदयू का दामन छोड़ा।

rktvnews

Leave a Comment