RK TV News
खबरें
Breaking NewsOther

सफाईकर्मियों में वाहन चालकों का होता है महत्वपूर्ण योगदान-महापौर

आरा/भोजपुर (अनिल सिंह) आज महापौर इंदु देवी व उपमहापौर पुनम देवी ने नगर निगम सभागार में निगम द्वारा संचालित वाहन चालकों के साथ बैठक की और शहर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा की साथ ही साथ महापौर इंदु देवी ने वाहन चालकों से सफाई व कचरा निष्पादन में आने वाले समस्याओं पर बात की सभी चालकों ने गाड़ी मरम्मत से संबंधित संसाधन अभाव व कचरा निष्पादन की समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने कहा की कचरा निष्पादन करने पर लोगों द्वारा विरोध झेलना पड़ता है इसका समाधान करने से शहर का कचरा निष्पादन करने में सुविधा होगी
बैठक के दौरान महापौर इंदु देवी ने कहा की शहर के स्वच्छता व सौंदर्यकरण पर मैं काम करूगीं ,उन्होंने कहा की जनता के सपने साकार करना प्राथमिकता है जिसमें शहर की सफाई, नाली उड़ाही, जल जमाव, अतिक्रमण जैसे गंभीर मुद्दे पर प्राथमिकता के साथ काम होगा,और सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमलोग शीघ्र ही बहियार में ग्रामीणों के साथ बैठक कर कचरा निष्पादन का स्थायी समाधान करने वाले हैं
वहीं बैठक में उपमहापौर पुनम देवी ने कहा की शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए मैं संकल्पित हूँ,और इसके लिए हमलोग सभी संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे ताकि हमारा आरा स्वच्छ व सुंदर बन सकें। आरा एतिहासिक व धार्मिक दृष्टि से देश भर में जाना जाता हैं ऐसे में आरा शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने में सबका सहयोग अपेक्षित हैं। तभी हमलोग मिलकर स्वच्छता के साथ सौंदर्यीकरण के संकल्पों को पुरा कर सकेंगे।बैठक के दौरान महापौर प्रतिनिधि प्रेम पंकज ललन जी व उपमहापौर प्रतिनिधि सरोज सिंह ,गुड्डू सिंह मुन्ना, सुधीर , मुकेश , बंटी केशरी पप्पू, पिंटू सिंह ,सहित लगभग अस्सी वाहन चालक उपस्थित थें।

Related posts

राजस्थान: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन व्यापक स्तर पर आमजन की सहभागिता से किया जाए: मुख्य सचिव

rktvnews

चतरा:उपायुक्त अबु इमरान ने जनता दरबार के माध्यम से आमजनों की समस्याएं सुनी।

rktvnews

रायपुर : एक दिन में 7 लाख से अधिक लोगों ने मतदाता जागरूकता की ली शपथ।

rktvnews

वैश्विक विशेषज्ञों ने महिला सशक्तिकरण और कृषि-खाद्य प्रणालियों में नेतृत्व हासिल करने के लिए जी20 देशों के लिए नए दिशा-निर्देश तय किए।

rktvnews

उज्जैन: जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया निराकरण।

rktvnews

उपायुक्त के निर्देश पर जनता दरबार के माध्यम से निदेशक डीआरडीए ने सुनी आमजनों की समस्याएं।

rktvnews

Leave a Comment