आरा/भोजपुर बीते दिनों घटित दो घटनाओं का उद्भेदन करते हुए आज भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने एक प्रेस वार्ता कर दोनो घटनाओं के उद्भेदन की जानकारी दी। उन्होंने पिछले दिनों गीधा ओपी अंतर्गंत बरामद शव जयप्रकाश साव जो औरंगाबाद निवासी था, और वही गीधा में रहकर कबाड़ी का व्यवसाय करता था जिसका मुख्य अभियुक्त पिंटू साह की पत्नी से अवैध संबंध था, अवैध संबंध का वीडियो बनाकर हर बार उनकी पत्नी को वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर संबध बनाया करता था ,हत्या के दिन उसने एक चिट्ठी अभियुक्त के घर फेंकी जिसे अभियुक्त की पत्नी ने हर बार की धमकी से तंग आकर अपने परिजनों को दिखाया इस बाबत परिजन उसे समझाने गए और मारपीट के दौरान गिरकर सर में चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई,अन्य अभियुक्तों में कृष्णबरह्म थाना के आकाश कुमार ,रविशंकर गुप्ता ,धोबहा थाना के ऋतिक कुमार की गिरफ्तारी की सूचना दी। वही दूसरी घटना पकड़ी गांव में शादी समारोह में नाच को लेकर उपजे विवाद के कारण मारपीट के दौरान चलाई गई गोली के कारण रेलवे में जेई के पद पर कार्यरत अभिषेक सिंह उर्फ भास्कर की आंख में गोली लगने के कारण मृत्यु हो गई थी। इस घटना में अभियुक्त केदार तिवारी की गिरफ्तारी की बात कही