गोरखपुर/वाराणसी , मुख्य कारखाना प्रबन्धक, यांत्रिक कारखाना श्री योगेश मोहन की अध्यक्षता में 07 फरवरी,2023 को यांत्रिक कारखाना के जागृति कक्ष में यांत्रिक कारखाना राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक एवं हिन्दी साहित्यकार जयशंकर प्रसाद की 131वीं जयन्ती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबन्धक ने हिन्दी पत्रिका ‘यंत्र ध्वनि‘ का विमोचन किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य कारखाना प्रबन्धक श्री योगेश मोहन ने कहा कि 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस पर हिन्दी भाषा को वैश्विक मंच के शिखर पर स्थापित करने का संकल्प लिया जाता है,साथ ही हिन्दी को बढ़ावा देने के लिये नये-नये प्रयास किये जाते हैं। हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हमें अपनी मातृभाषा एवं स्व भाषा में सरकारी कार्यों को निपटाने की जिम्मेदारी निभानी चाहिये। उन्होंने यांत्रिक कारखाना से प्रकाशित पत्रिका ‘यंत्र ध्वनि‘ की प्रशंसा करते हुये कहा कि इससे कारखाना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी लेखन प्रतिभा विकसित करने का अवसर मिलता है। राजभाषा विभाग का यह सराहनीय प्रयास है। पत्रिका में यांत्रिक कारखाना में राजभाषा कार्यों के निष्पादन के साथ-साथ कारखाने में उच्चाधिकारियों के निरीक्षण एवं विभिन्न क्रियाकलापों की समेकित जानकारी उपलब्ध है।
उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/रिपेयर श्री अनुभव पाठक ने कारखाना के सभी शापों एवं कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को हिन्दी में कार्य करने का निर्देश दिया । कारखाना कार्मिक अधिकारी श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता ने उपस्थित रचनाकारों को बधाई, धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन किया । वरिष्ठ अनुवादक एवं राजभाषा प्रभारी श्रीमती शशि किरन आर्य द्वारा रेलवे बोर्ड की मानक रपट पर चर्चा की गई तथा कार्यक्रम का संचालन किया ।
previous post