RKTV NEWS/अनिल सिंह,16 अप्रैल। एनपीएस रद्द करो पुराना पेंशन लागू करो का संवैधानिक मार्च आज दिनांक 16 अप्रैल 2023 को बिहार स्टेट फोरम अगेंस्ट एनपीएस और कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के बैनर तले संयुक्त मार्च आरा प्रखंड परिसर से निकाला गया मार्च का नेतृत्व उमेश कुमार सुमन राज्य सचिव बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ( गोप गुट) बिहार,पटना और लक्ष्मी कुमारी सहायक प्राध्यापिका, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, उपाध्यक्ष एम एन ओ पी एस भोजपुर अमृत लाल जायसवाल, सहायक प्राध्यापक जगजीवन कॉलेज आरा सुशील कुमार राय, सिविल कोर्ट सचिव एनएमओपीएस रामानंद जिला अध्यक्ष बिहार राज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) भोजपुर और नीरज कुमार, विद्युत विभाग, (आरा),रमेश कुमार यादव पंचायत रोजगार सेवक संघ जिला अध्यक्ष भोजपुर ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत आरा प्रखंड परिसर से मार्च के रूप में गगनभेदी नारों के साथ विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय के समक्ष सभा में तब्दील हुआ। सभा की अध्यक्षता रामानंद अमृत जायसवाल ने किया। अपने संबोधन में डॉ लक्ष्मी कुमारी ने बिहार सरकार से पुराना पेंशन लागू करने और तमाम संविदा कर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग किया। डॉक्टर निलांबुज ने अपने संबोधन में बिहार सरकार और केंद्र सरकार से कर्मचारी विरोधी नीति को खत्म करते हुए तमाम संविदा कर्मियों को स्थाई करने और पुराना पेंशन पूरे भारत में लागू करने की बात कही।नीरज कुमार ने बिहार सरकार से सभी संविदा कर्मियों को अस्थाई नियुक्ति करने और संविदा प्रथा को समाप्त करने की अपील की।कृष्ण कुमार विमल जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट ),भोजपुर ने अपने वक्तव्य में शिक्षक नियमावली में संशोधन और पुराना पेंशन लागू करने के साथ संविदा कर्मियों को स्थाई करने ,समान काम का समान वेतन लागू करने का अपील किया। उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति का भरपूर विरोध किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव उमेश कुमार सुमन भोजपुर ने किया अपने संबोधन में श्री सुमन ने केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों और देश में स्थाई बहाली करने ,बेरोजगारी खत्म करने, महंगाई पर रोक लगाने पुराना पेंशन लागू करने की अपील की। वक्ताओं में धर्म कुमार, जिला सचिव प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) भोजपुर ने सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार की शिक्षक विरोधी नीति पर प्रकाश डालते हुए तमाम संविदा कर्मियों, प्रोत्साहन भत्ता पर कार्यरत आशा, आंगनवाड़ी सेविका सहायिका, महिला प्रवेशिका ,किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक, कार्यपालक सहायक, आईटी कर्मचारी संघ पशु टीकाकरण सहायक संवर्ग एवं सभी विभागों में कार्यरत संविदा मानदेय कर्मचारियों स्थाई करने और संविदा प्रथा को समाप्त करने की बात कही। सुशील कुमार राय सिविल कोर्ट सचिव एम एन ओ पी एस, भोजपुर ने अपने संबोधन में पूरे भारत में पुराना पेंशन लागू करने और समान काम के समान वेतन नियमित नियुक्ति बिहार सरकार से पुराना पेंशन लागू करने शिक्षक नियमावली में संशोधन करने सहित तमाम विभागों के कर्मियों को जो संविदा पर कार्यरत हैं उन्हें नियमित करने की मांग की। सभा में डॉ लक्ष्मी कुमारी, कृष्ण कुमार, विमल ,अमृत जायसवाल, अरविंद कुमार गुप्ता ,सौरभ कुमार ,रिंकू कुमार वर्मा ,अनुज कुमार ,संजय कुमार संत कुमार, महेश प्रसाद ,राधेश्याम पासवान, देव कुमार सिंह, अरविंद कुमार, शंकर यादव, मनोज कुमार ,धर्म कुमार, मनीष कुमार ,संतोष कुमार, राजीव रंजन ,वरुण बिहारी, किसान सलाहकार निलांबुज सिंह, सरवन कुमार, सहित अन्य वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन रामानंद सिंह ने किया।
previous post