आरा/भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 15अप्रैल। भोजपुर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दुर्गा राज द्वारा आज युवा मोर्चा के कई जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी गई। जिसमें भाजपा भोजपुर जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री विभु कुमार जैन बनाए गए।
एक भेंटवार्ता में विभु जैन ने बताया की मैं तो लगातार राष्ट्रहित में ,पार्टी हित में काम करता हूं और करता रहूंगा। जिला अध्यक्ष की ओर से मुझे युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया, जो मेरे लिए गौरव की बात है। जिस आशा विश्वास और भरोसे पर जिला अध्यक्ष ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसको बखूबी निर्वहन करुंगा।पार्टी की सभी गतिविधियों में कदम से कदम मिलाकर सहयोग प्रदान करूंगा। मेरी सक्रियता से पार्टी और कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद होगा। अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के हित में जोड़कर और सशक्त बनाने का प्रयास करूंगा यह मेरा संकल्प है।
बधाई देने वाले में ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, नवनिर्वाचित एमएलसी अवधेश नारायण सिंह , एमएलसी जीवन कुमार, मेयर श्रीमती इंदु देवी, नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी के साथ साथ महादेवा हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, एफसीआई लीडर राम दयाल सिंह, नीरज कुमार केशरी, भोजपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स, दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, आदित्यनाथ ट्रस्ट, बाबा पतालेश्वर नाथ मंदिर कमेटी, बुढ़वा महादेव मंदिर महादेवा, गुरुद्वारा समिति आदि के पदाधिकारियों,चंदन कुमार चंद्रवंशी, नरेश प्रसाद, आलोक सिंह, राहुल उर्फ कल्लू, नीलेश जैन, नीरज केसरी, अभिषेक कश्यप, सृजन अग्रवाल, सोनू कुमार, मनजीत सिंह, अमर, सुमित कुमार,रितेश राज, मनदीप तिवारी, निशु, नीरज सोनी, धीरज सोनी, सोनू कसेरा, रोशन कसेरा आदि ने शुभकामनाएं दी।