RKTV NEWS/अनिल सिंह,13अप्रैल।आज नगर रामलीला समिति ,आरा के तत्वावधान में मुरादाबाद के वैष्णवी के द्वारा तीसरे दिन कृष्णलीला का मंचन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष प्रेमपंकज ललन जी ,कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद महासचिव शंभूनाथ प्रसाद उपाध्यक्ष शंभूनाथ केशरी के कर कमलों से संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन किया गया ।
इस अवसर पर महासचिव शंभूनाथ प्रसाद ने कहा की रामलीला समिति,आरा पहली बार श्री कृष्णलीला का आयोजन करवा रहा हैं और हजारो लोगों का आगमन इस बात का संकेत हैं की आज जहाँ लोग अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में लीन हैं फिर भी धर्म व संस्कृति के प्रसार हेतु समर्पित हैं । उन्होंने कहा की समिति समाज के सहयोग से ऐसे सार्थक आयोजन करती रहेगी।
इस अवसर पर नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने आगत अतिथियों को पट्टिका व बैच लगाकर अभिनंदन किया ।
आज तीसरे दिन कृष्णलीला के मंचन में गणेश वंदना ,सरस्वती वंदना , वहीं बिहार के लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का विशेष आकर्षण छठ माँ की महिमा , माखन लीला , राधा कृष्ण मयूर नृत्य का मनमोहक मंचन हुआ।
छठ गीत को सुनकर लोग भाव विभोर होकर झुमने लगें समापन पर लक्ष्मी नारायण जी की आरती की गई।
मंच संचालन पुनीत जैन व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर समाजसेवी अजय सिंह मेजर राणा प्रताप सिंह,सन्नी शाहबादी , प्रमोद कुमार ,आलोक अंजन ,राजीव रंजन, अभिजित आनंद , प्रतिक राज, राजा गौतम ,विशाल गुप्ता , सतोष पब्लिसिटी , आदित्य सिंह,मुन्नू सिंह , विशाल सिंह ,आकाश सर्राफ , पवन सत्यार्थी , विवेक दीप , विक्की गुप्ता इलू ,बिक्की केशरी , शैलेन्द्र कुमार गुड्डू , चिलबील सिंह ,राजेन्द्र सिंह , लड्डु गुप्ता ,कुमार मंगलम ,कुमार प्रतिक ,सहित हजारों भक्त उपस्थित थें।