RKTV NEWS/अनिल सिंह,13अप्रैल। आज 13 अप्रैल 23 को GRP एवं RPF की संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत विशेष चेकिंग के क्रम में रेलवे स्टेशन आरा के प्लेटफार्म नंबर 1 के पश्चिमि फुट ओवर ब्रिज के पास गाडी संख्या 05216 डाउन यशवंतपूर-बरौनी एक्सo में जांच के क्रम में कोच संख्या S3 से 1 पिट्ठू बैग की बरामदगी की गई जिसमें (i) kingfisher superior strong beer 500 ml का 20 केेन सभी for sale in utter pardesh only कुल मात्रा 10 लीटर अंग्रेजी बियर बैग के अंदर लावारिस हालत में बरामद किया गया। इस संबंध में रेल थाना आरा कांड संख्या 56/23 दिनांक 13/04/23 धारा 30(क) बिहार उत्पाद मधनिषेध संशो° अधिनियम 2018 आज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया जिसमे वादी- थानाध्यक्ष अ°नि° पंकज कुमार दास एवं अनुसंधानकर्ता -स°अ°नि° शंकर रजक है।