RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)10 दिसंबर। आज उप विकास आयुक्त, भोजपुर डॉ अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, भोजपुर ने रबी 2024-25 में विभिन्न फसलों के आच्छादन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में 136,559 हेक्टेयर के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 18,464 हेक्टेयर में बोआई की गई है। इनमें गेहूँ 102,771 हेक्टेयर के विरुद्ध 10,678 हेक्टेयर, चना 11,841 हेक्टेयर के विरुद्ध 2,247.7 हेक्टेयर, मसूर 8,882.3 हेक्टेयर के विरुद्ध 2,195.3 हेक्टेयर, मक्का 988.06 हेक्टेयर के विरुद्ध 156.6 हेक्टेयर, जैव 2,516.2 हेक्टेयर के विरुद्ध 193.48 हेक्टेयर, और अन्य दलहन 582 हेक्टेयर के विरुद्ध 104.3 हेक्टेयर में बोआई की गई है, जो कुल लक्ष्य का 13.52 प्रतिशत है।
बैठक में रबी सीजन 2024-25 में उर्वरकों की आवश्यकता, आपूर्ति, खपत और अवशेषों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीकेएस और एसएसपी जैसे उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण उपलब्ध है और इनकी कोई कमी नहीं है। इस रबी सीजन में यूरिया 13,451.563 एमटी, डीएपी 300.975 एमटी, और एनपीके 6,830.189 एमटी उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए जिला पदाधिकारी के आदेश पर छापेमारी दल का गठन किया गया है। यह दल समय-समय पर उर्वरक दुकानों पर औचक निरीक्षण करते हैं। अब तक 106 दुकानों पर छापेमारी की गई, जिनमें से 2 दुकानों में अनियमितताएँ पाई गईं और एक दुकान को निलंबित किया गया।
इसके अलावा, गुणवत्तापूर्ण उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण के दौरान उर्वरकों के नमूने भी संग्रहित किए जाते हैं। इस वर्ष 177 नमूनों के लक्ष्य के विरुद्ध 79 स्थलों से नमूने एकत्र किए गए हैं, जिनकी जांच के लिए पटना भेजी गई है। अब तक 29 नमूनों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं।
बैठक में बिहार विधान सभा सदस्य, जगदीशपुर, राम बिसुन सिंह लोहिया और स०वि०स० बड़हरा,राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने भी अपने विचार रखे। राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार का प्राथमिक कार्य किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराना है, और इसके लिए छापेमारी दल का गठन कर उर्वरक का सुगम और उचित वितरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक, विस्कोमान के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
![](https://newsreach-publisher.s3.ap-south-1.amazonaws.com/rktvnews.com/2024/12/DDCurvaraknigrsni-960x540.jpg)