RKTV NEWS/अनिल सिंह,04अप्रैल।पत्रकारिता में गोल्ड मेडल पाने वाली आरा की सौम्या कुमारी की सफलता पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन भोजपुर के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह और महासचिव अरुण प्रसाद ने संयुक्त रूप से सौम्या कुमारी को बधाई देते हुए कहा है कि पत्रकारिता जगत के लिए सौम्या की यह उपलब्धि गौरव की बात है। सौम्या ने अपनी इस उपलब्धि से पत्रकारिता जगत के सम्मान के साथ साथ जिले का भी मान बढ़ाया है।श्रमजीवी पत्रकार यूनियन भोजपुर के अध्यक्ष सह संस्थापक अध्यक्ष भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के नरेंद्र सिंह ने कहा की आरा के पटेल बस पड़ाव स्थित भिखारी ठाकुर सांस्कृतिक मंच पर आने वाले समय में आयोजित होने वाले समारोह में सौम्या को सम्मानित किया जायेगा।