RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)15 नवंबर। भाकपा-माले नवादा ब्रांच कमेटी सदस्य व आरा सिविल कोर्ट में लाॅ कलर्क(तईद) का उनके निवास स्थान नवादा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई!इस दौरान उनकी याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई! श्रद्धांजलि सभा के दौरान उनके चित्र पर सबसे पहले माल्यार्पण अर्पित किया गया!
सभा के दौरान भाकपा-माले नेताओं ने कहा कि का•हरिशंकर प्रसाद सिंह भोजपुर में सन् 80 दशक से ही सामंतवाद विरोधी संघर्ष में शामिल होकर एक बेहतर समाज बनाने का सपना लेकर शामिल हुए थे!वे आरा सिविल कोर्ट में लाॅ कलर्क (तईद) थे!वे अच्छे इंसान थे!वे जब से पार्टी में शामिल हुए और अपने जीवन के अंतिम समय तक पार्टी में रहे!जो एक अपने आप में हम सबके लिए प्रेरणादायक है!श्रद्धांजलि सभा का संचालन भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने किया!
श्रद्धांजलि सभा में भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य सुधीर कुमार सिंह,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,जिला कमेटी सदस्य अमीत कुमार बंटी,नगर कमेटी सदस्य बब्लू गुप्ता,आइसा जिला सह सचिव रौशन कुशवाहा,समाजसेवी दुर्गावती कुमार,रणधीर कुमार राणा,पंकज कुशवाहा,भिखारी कुशवाहा, धनंजय कुमार सिंह प्रमोद रजक,का•हरिशंकर प्रसाद सिंह की पत्नी राधिका देवी,उनकी पुत्री शिक्षिका सुशीला देवी,मु० खालिक,शमशेर आलम,राकेश कुमार,डब्बू गुप्ता, बृजनंदन सिंह,कल्लू प्रजापति,राजेश कुमार सिंह,शम्भू कुमार सिंह आदि कई लोग शामिल थे।