RK TV News
खबरें
Breaking Newsश्रृद्धांजलि

भोजपुर:भाकपा-माले नवादा ब्रांच कमेटी सदस्य का•हरिशंकर प्रसाद सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित।

RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)15 नवंबर। भाकपा-माले नवादा ब्रांच कमेटी सदस्य व आरा सिविल कोर्ट में लाॅ कलर्क(तईद) का उनके निवास स्थान नवादा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई!इस दौरान उनकी याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई! श्रद्धांजलि सभा के दौरान उनके चित्र पर सबसे पहले माल्यार्पण अर्पित किया गया!
सभा के दौरान भाकपा-माले नेताओं ने कहा कि का•हरिशंकर प्रसाद सिंह भोजपुर में सन् 80 दशक से ही सामंतवाद विरोधी संघर्ष में शामिल होकर एक बेहतर समाज बनाने का सपना लेकर शामिल हुए थे!वे आरा सिविल कोर्ट में लाॅ कलर्क (तईद) थे!वे अच्छे इंसान थे!वे जब से पार्टी में शामिल हुए और अपने जीवन के अंतिम समय तक पार्टी में रहे!जो एक अपने आप में हम सबके लिए प्रेरणादायक है!श्रद्धांजलि सभा का संचालन भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने किया!
श्रद्धांजलि सभा में भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य सुधीर कुमार सिंह,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,जिला कमेटी सदस्य अमीत कुमार बंटी,नगर कमेटी सदस्य बब्लू गुप्ता,आइसा जिला सह सचिव रौशन कुशवाहा,समाजसेवी दुर्गावती कुमार,रणधीर कुमार राणा,पंकज कुशवाहा,भिखारी कुशवाहा, धनंजय कुमार सिंह प्रमोद रजक,का•हरिशंकर प्रसाद सिंह की पत्नी राधिका देवी,उनकी पुत्री शिक्षिका सुशीला देवी,मु० खालिक,शमशेर आलम,राकेश कुमार,डब्बू गुप्ता, बृजनंदन सिंह,कल्लू प्रजापति,राजेश कुमार सिंह,शम्भू कुमार सिंह आदि कई लोग शामिल थे।

Related posts

मध्यप्रदेश:प्रदेश में 59 हजार 031 वरिष्ठ मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं ने डाक मतपत्र से घर से किया मतदान!अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल 882 शासकीय सेवकों ने भी किया डाक मतपत्र से मताधिकार का उपयोग।

rktvnews

भोजपुर : मवेशी से लदी डीसीएम गाडी बरामद।

rktvnews

मध्यप्रदेश:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा शहीद के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम संस्कार में हुए शामिल।

rktvnews

हनुमानगढ़:मतदान दिवस पर मिलेगा सवैतनिक अवकाश।

rktvnews

पटना:प्रकृति-राग के कवि और एकल साहित्यिक-कार्यशाला थे आचार्य कलक्टर सिंह केसरी : डॉ अनिल सुलभ

rktvnews

भोजपुर:खाने के विवाद में दोस्त ने मारी गोली

rktvnews

Leave a Comment