RK TV News
खबरें
Breaking Newsधार्मिक

श्रद्धा पूर्वक महिलाओं ने रात्रि जागरण कर की पूजा।

RKTV NEWS/संजय सिंह,30 मार्च। अष्टमी का जो पूजन वह प्रायः सभी घरों में होता है।
हर गांव के पूर्व दिशा में काली माता का मंदिर होता है उस मंदिर में सात देवियों की पूजा होती है उसी देवी में से एक शीतला माता होती है।विशेष करके इसमें शीतला माता की ही पूजा होती है जो कि निशा पूजा (रात्रि जागरण ) कहलाती है।हिंदू धर्म में हर माह कोई न कोई प्रमुख व्रत-त्योहार आता है और हर एक व्रत-त्योहार का विशेष महत्व होता है. चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को शीतला सप्तमी का व्रत रखा जाता है।शीतला मां का स्वरूप अत्यंत ही शीतल बताया जाता है और इनका स्वरूप रोगों को हरने वाला है. इनका वाहन गधा है. इनके हाथों में कलश, सूप, झाड़ू और नीम के पत्ते रहते हैं. शीतला सप्तमी को बसोड़ा के नाम से भी प्रचलित है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भोजन पकाने के लिए आग नहीं जलाई जाती. बल्कि महिलाएं व्रत के एक दिन पहले ही भोजन पका लेती हैं और बसोड़ा वाले दिन घर के सभी सदस्य इसी बासी भोजन का सेवन करते हैं. माना जाता है शीतला माता चेचक रोग, खसरा आदि बीमारियों से बचाती हैं. मान्यता है, शीतला मां का पूजन करने से चेचक, खसरा, बड़ी माता, छोटी माता जैसी बीमारियां नहीं होती और अगर हो भी जाए तो उससे जल्द छुटकारा मिलता है।

Related posts

भोपाल:मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रतन टाटा के निधन को देश और उद्योग जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए अर्पित की श्रद्धांजलि।

rktvnews

वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार की माता के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक प्रकट किया।

rktvnews

मसूरी के राष्ट्रीय सुशासन केंद्र में श्रीलंका के समाजवादी गणराज्य के सिविल सेवकों के लिए दूसरा क्षमता निर्माण कार्यक्रम आज से शुरू हुआ।

rktvnews

भोजपुर:18 जनवरी को बिजली बिल से सबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु लगेगा शिविर।

rktvnews

भीलवाड़ा जिला प्रभारी मंत्री ने पूर्व विधायक भंवरलाल जोशी को अर्पित की श्रद्धांजलि।

rktvnews

नैनीताल:विश्व सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष्य पर विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन।

rktvnews

Leave a Comment