RK TV News
खबरें
Breaking Newsधार्मिक

इन्द्र का भी प्रकोप भी सामूहिकता से सामना किया जा सकता है:आचार्य धर्मेन्द्र

आरा/भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)03 नवंबर ।गोवर्धन पूजा के अवसर पर भारत के प्रसिद्ध साधक तपस्वी संत पू.जीयर स्वामी जी के कृपा पात्र ब्रह्मपुरपीठाधीश्वर ज.गु.रा.विद्या वाचस्पति आचार्य( डाँ)धर्मेन्द्र जी महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण की सभी लीलाओं का अपना अपना हेतु है,महत्व है,पर गोवर्द्धन पूजन लीला रहस्यमयी,रसमयी, ऐश्वर्यशाली, इन्द्र का मान मर्दन, प्रकृति पूजन, पर्यावरण रक्षण से संपूटित है। यह लीला यह सिद्ध करती है कि यदि इन्द्र का भी प्रकौप हो तो सत्य संकल्प व सामूहिकता के साथ सामना किया जा सकता है। स्त्री पुरूष,अबाल बृद्ध के समेकित सहयोग से विपत्ति के पहाड़ को भी उठाया जासकता है। आचार्य जी ने यह भी बतलाया कि परम्पराओं की तुलना मे विवेक और विज्ञान की प्रथमिकता देने की कथा है गोवर्धन पूजन। आचार्य जी ने भी कहा कि आखिर यह गोवर्धन पर्वत है कौन?इसके उत्तर मे कहा कि यह पर्वत सामान्य नहीं, वरन हिमालय का खंड है,कथा ऐसी है कि जबत्रेता मे सुतू बांध बनाया जारहा था ,उस समय हनुमान जी हिमालय सेसेतुबन्ध पूरा करने के लिए इस पर्वत खंड को लेजारहे थे ,उसी समय सूचना मिली,निर्माण पूर्ण होगया ।बस हनुमान जी ने वही पर्वत को रख दिया।वह हिमालय का खंड गोवर्धन रोने लगा यह कह कर कि हे हनुमान जी आपनू कहा था कि तुम राजी के काम आओगे, अब हमारा क्या होगा?,घर का रहा न घाट का।हनुमान जी यह वृत्तांत श्रीराम जी से सुनाया, श्रीराम जी कहा हे हनुमान तेरी बात वृथा नहीं जायेगी।गोवर्धन से कह दो उसकी सेवा स्वीकृति है।जब द्वापर मे मै आऊँगा तो उसे दर्शन ही नहीं दूंगा, वरन जैसे मेरी पूजा होती है वैसे ही उसकी भी पूजा होगी, कली में व कलीयुगी जीवों की मनोकामना पूरा करने समर्थ होगा, उसके साथ मेरा नाम जुट जायेगा, मेरे साथ उसका नाम जुट जाएगा लोग कहेंगे गोवर्धन धारी,गिरीवर धारी…रहस्यमयी गोवर्द्धन धारण व पूजन की कथा से श्रोता गद्गद होते रहे,भोजपुरी कै पदो से कथा मनोहारी और होती रही.. गौशाला प्रबंधक सचीन बाढ़ ई,संदेश कुमार, धुरंधर राजपूत, रमेशचंद कुलकर्णी, सजील पाटिल, रासबिहारी पटीदार का रहा।

Related posts

भोजपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर किसी विशेष वर्ग को गाली देने के वायरल वीडियो पर दर्ज किया मामला।

rktvnews

जिलाधिकारी रीना जोशी ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अलॉन्ग नॉर्थर्न बॉर्डर्स की बैठक की।

rktvnews

विधान पार्षद जीवन कुमार “बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था: समस्या और समाधान ” विषय आधारित परिचर्चा का करेंगे उद्घाटन।

rktvnews

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज लिमिटेड (NFCSF) के ‘चीनी उद्योग संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार 2022-23’ समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

rktvnews

भोजपुर:चलो जलाएं दीप वहां जहां अभी अंधेरा है:संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज

rktvnews

इंदौर:स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत दिव्यांगजनों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति 7 मई को।

rktvnews

Leave a Comment