RK TV News
खबरें
Breaking News

भोजपुर: डाक विभाग राष्ट्रीय स्तर पर “ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता” का कर रहा आयोजन।

इस वर्ष के प्रतियोगिता का विषय है “लेखन का आनंद: डिजिटल युग में पत्रों का महत्व”

18 वर्ष से कम और अधिक दो श्रेणियों में आयोजित है प्रतियोगिता।

राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार राशि 50,25 और 10 हजार।

राज्य स्तर पर पुरस्कार राशि 25,10,और 5 हजार।

अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024

RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)18 सितंबर।पत्र लेखन को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर भारतीय डाक विभाग की तरफ से “ढाई आखर पत्र लेखन” प्रतियोगिता 14 सितंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है।वर्ष 2024-25 के लिए इस प्रतियोगिता का विषय “लेखन का आनंद: डिजिटल युग में पत्रों का महत्व” रखा गया है। इस सबंध में अधिक जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए दो क्षेणीयां बनाई गई है प्रथम क्षेणी में 18 वर्ष के प्रतिभागी एवं द्वितीय क्षेणी में 18 वर्ष से उपर के प्रतिभागी शामिल होंगे।आगे प्रत्येक क्षेणीयों की दो उप क्षेणीयों में बांटा गया है (अ) अंतर्देशीय पत्र कार्ड एवं (ब) लिफाफा क्षेणी। प्रतिभागियों को A-4 साइज़ पर अधिकतम 1000 शब्दों में या अंतर्देशी पर अधिकतम 500 शब्दों में हस्तलिखित पत्र चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्किल, पटना को 14 दिसंबर तक डाक द्वारा भेजना होगा।प्रत्येक उपश्रेणी में सर्वक्षेष्ठ तीन प्रविष्ठियों (कुल बारह प्रविष्ठियां) को चयनित कर पुरस्कृत किया जायेगा जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत राशि क्रमश: 50 हज़ार, 25 हज़ार एवं 10 हज़ार और राज्य स्तर पर क्रमश: 25 हज़ार, 10 हज़ार एवं 5 हज़ार रखी गई है।
उन्होंने बताया की प्रतिभागी पत्र लेटर बॉक्स में 14 दिसंबर तक पोस्ट कर दें क्योंकि इसके बाद पोस्ट किये गए पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Related posts

सरकार ‘पाई पाई से गरीब की भलाई’ के लोकाचार पर काम कर रही है: केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव

rktvnews

राँची:सैम पित्रोदा के विवादास्पद बयान पर झारखंड भाजपा ने बोला बड़ा हमला।

rktvnews

रक्षा मंत्री ने महिला सैनिकों, नौसैनिकों और वायु सैनिकों के लिए उनके अधिकारी समकक्षों के समान मातृत्व, शिशु देखभाल और शिशु गोद लेने की छुट्टियों के प्रावधान को स्वीकृति दी।

rktvnews

आज के बाजारवाद में सिसकती भोजपुरी

rktvnews

देवघर:आमजनों के समस्याओं का त्वरित निदान करने के उदेश्य से आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी 194 पंचायतों में किया जायेगा:उपायुक्त

rktvnews

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को एक नामांकन।

rktvnews

Leave a Comment