जब निकम्मे लोग वार्ड पार्षद बनेगें तो विकास कैसे होगा,गुरु सहाय लाल नगर रोड़ 01 में15 वर्षो में अभी तक नाली नही बनी,जल जमाव से जनता परेशान- अनिल दुबे
पटना/ बिहार(रवि शेखर प्रकाश)21 मार्च।ये तस्वीर है पटना नगर निगम वार्ड संख्या 02 की ।जहाँ हल्की बारिश से ही वार्ड की स्थिति नारकीय हो जाती है। इस वार्ड में पिछ्ले15 वर्षो तक मधू चौरसिया वार्ड पार्षद रही है।इनके द्वारा किये गये विकाश का काम झलक रहा है। टूटी सड़के ,हर मोहल्ले में जल जमाव ,कूड़ा -कचड़ा का अम्बार ।गुरुसहाय लाल नगर रोड नम्बर 01 में तो जल निकासी के लिये नाली का निर्माण ही नहीं किया गया है ।यहाँ के लोग 15 सालों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।इन समस्याओं की और ध्यान आकृष्ट कराते हुए वार्ड 02 के समाज सेवी अनिल दुबे ने कहा है की बिगत कुछ महीनों पहले निगम का चुनाव हुआ है वार्ड no 1की तरह ही स्तिथि है वार्ड नम्बर 02 की नव निर्वाचित पार्षद बबिता कुमारी बनी है।इनका भी नजरिया इस वार्ड के प्रति उपेक्षित है। कोई काम लायक नहीं है।इनसे शिकायत करने पर जवाब मिलता है की अभी हमें पावर नहीं मिला है ।जब ऐसे निकम्मे लोग जीत कर आवेगे हालत कैसे बदलेगा?कैसे होगा?जनता को तो नारकीय जीवन भोगना ही न पड़ेगा ।