प्रयागराज/यूपी उत्तर प्रदेश,(खबर -गुलशन) आज प्रयागराज में बढ़े हुए बिजली ,पानी व गृहकर के विरोध में प्रयागराज शहर कॉंग्रेस कमिटी ने नगर निगम कार्यालय सिविल लाईनस पर धरना प्रदर्शन एवं जिलाधिकारी का धेराव कर टैक्स कम करने को लेकर ज्ञापन सौपा ।इस धरने का संचालन निशांत रस्तोगी ने किया ।उक्त धरने पर गुलशन नेता ,अल्पना निशाद,आशा देवी,नफ़ीस अनवर प्रीतम ,मुकंद तिवारी,राजू पासी,शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र और वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता के साथ काफी संख्या में महिला शक्ति की भागीदारी थी ।