RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)03 सितंबर। सोमवार को स्थानीय आरा क्लब में फ्रेंडशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन क्लब के सदस्य अधिकारी एवं कर्मी के बीच उपविकास आयुक्त भोजपुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में 50 अधिकारी एवम कर्मीयो ने खिलाड़ियों के रूप में भाग लिया। टूर्नामेंट के रेफरी के रूप में रवि श्रीवास्तव ने निर्णायक भूमिका निभाई। फर्स्ट फेज के खेल में डीडीसी विक्रम विरकर एवं प्रेम रंजन सिन्हा , दूसरी तरफ से आनंद कुमार एवं शास्वत कुमार की जोड़ी ने खेल प्राम्भ किया और खेल के अंतिम निर्णय होने तक ये दोनों तरफ के जोड़ी खिलाड़ियों ने अन्य खिलाड़ियों को हराते हुए बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे और आनंद और शाश्वत की जोड़ी ने डीडीसी विक्रम विरकर, प्रेम रंजन सिन्हा की जोड़ी को 21 -19 पॉइंट से आंनद एवम शास्वत की जोड़ी को विजेता घोषित किया गया।
उपविजेता डीडीसी एवं प्रेम रंजन नोडल कृषि विभाग बड़हरा को बैडमिंटन टूर्नामेंट के उपविजेता के रूप में निर्णायक मंडल द्वारा घोषित किया गया । विजेता ओर उपविजेता टीम को क्लब सेक्रेटरी डॉक्टर बी . के. शुकला एवं डीडीसी ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया।
खिलाड़ियों में बड़हरा सीओ रिंकू यादव,ADH भोजपुर डी के भारती,ADSS नीतीश कुमार, रणविजय सिंह, सौरभ कुमार, अभिषेक चौधरी,अतुल साही, गौरव,अंकित,संजीत राय, बिपुल, प्रमोद,हर्ष,विकास,प्रखर,वैभव,प्रेम रंजन सिन्हा आदि प्रमुख थे।