RK TV News
खबरें
Breaking Newsखेल

भोजपुर: अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच फैंसी बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन।

RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)03 सितंबर। सोमवार को स्थानीय आरा क्लब में फ्रेंडशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन क्लब के सदस्य अधिकारी एवं कर्मी के बीच उपविकास आयुक्त भोजपुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में 50 अधिकारी एवम कर्मीयो ने खिलाड़ियों के रूप में भाग लिया। टूर्नामेंट के रेफरी के रूप में रवि श्रीवास्तव ने निर्णायक भूमिका निभाई। फर्स्ट फेज के खेल में डीडीसी विक्रम विरकर एवं प्रेम रंजन सिन्हा , दूसरी तरफ से आनंद कुमार एवं शास्वत कुमार की जोड़ी ने खेल प्राम्भ किया और खेल के अंतिम निर्णय होने तक ये दोनों तरफ के जोड़ी खिलाड़ियों ने अन्य खिलाड़ियों को हराते हुए बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे और आनंद और शाश्वत की जोड़ी ने डीडीसी विक्रम विरकर, प्रेम रंजन सिन्हा की जोड़ी को 21 -19 पॉइंट से आंनद एवम शास्वत की जोड़ी को विजेता घोषित किया गया।
उपविजेता डीडीसी एवं प्रेम रंजन नोडल कृषि विभाग बड़हरा को बैडमिंटन टूर्नामेंट के उपविजेता के रूप में निर्णायक मंडल द्वारा घोषित किया गया । विजेता ओर उपविजेता टीम को क्लब सेक्रेटरी डॉक्टर बी . के. शुकला एवं डीडीसी ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया।
खिलाड़ियों में बड़हरा सीओ रिंकू यादव,ADH भोजपुर डी के भारती,ADSS नीतीश कुमार, रणविजय सिंह, सौरभ कुमार, अभिषेक चौधरी,अतुल साही, गौरव,अंकित,संजीत राय, बिपुल, प्रमोद,हर्ष,विकास,प्रखर,वैभव,प्रेम रंजन सिन्हा आदि प्रमुख थे।

Related posts

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री लेशी सिंह की अध्यक्षता में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक।

rktvnews

चतरा:केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव रूपेश ठाकुर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा और आकांक्षी जिला चतरा में संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

rktvnews

उपराष्ट्रपति ने बैसाखी, मेशादी, वैशाखादि, पुथंडु, विशु, नब बर्ष और बोहाग बिहू के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी।

rktvnews

उपराष्ट्रपति ने एनआईटी, हमीरपुर के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया।

rktvnews

भोजपुर:शास्त्रीय गायक देवनंदन मिश्रा का पांचवां स्मरण दिवस आयोजित!शिष्यों को गायन और वादन का प्रशिक्षण देकर अमर हो गये:आचार्य भारत भूषण

rktvnews

जिलाधिकारी सुपौल द्वारा साइंस पार्क के निर्माण के संदर्भ में मध्य विद्यालय, भगवानपुर 01, बसंतपुर में बसंतपुर प्रखंड के सभी संबंधित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षात्मक बैठक की।

rktvnews

Leave a Comment