RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)03 सितंबर।आरा लोकसभा के सीपीआईएमएल सांसद सुदामा प्रसाद ने एमपी बाग पत्थर गली आरा के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश गुप्ता उर्फ पूचू के पिता के निधन पर उनके घर पहुंच परिजनों से मुलाकात की।
विदित हो की पिछले दिनों पूचू के पिता पारस नाथ साह का निधन हो गया था। इस दुख के घड़ी में शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके घर पहूचे सांसद सुदामा प्रसाद ने उनके निवास स्थान पर जाकर उनके बड़े पुत्र आनंद प्रकाश गुप्ता एवं उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद ने इस दुख के घड़ी में परिवार के साथ खड़ा रहने का भरोसा दिया और कहा कि हम और हमारी पार्टी भाकपा माले इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार के साथ खड़ी है। इस दरमियान उनके साथ सीपीआईएमएल के नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बटी, अधिवक्ता ,पार्षद प्रतिनिधि ललू कुमार, दिलराज प्रीतम, संजीत कुमार गुप्ता, पप्पू गुप्ता, राजू कुमार चंद्रवंशी शामिल थे।