RK TV News
खबरें
Breaking News

नारनौल:राजनीतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी।

डीसी मोनिका गुप्ता ने बारीकी से समझाई प्रकिया।

RKTV NEWS/ नारनौल(हरियाणा )02 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में लघु सचिवालय की मीटिंग हॉल में आज सभी राजनीतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की गई। यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के ईएमएस 2.0 सॉफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन की गई। इस प्रक्रिया के तहत चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम अलाट की गई।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से करवाना जिला प्रशासन का प्रथम लक्ष्य है। इस कार्य में सभी राजनीतिक दल भी अपना सहयोग करें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें।
डीसी ने सभी इलेक्शन एजेंट व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में उन्हें इस प्रक्रिया के बारे में बारीकी से समझाया तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया। सभी प्रतिनिधियों को प्रकिया पूरी होने के बाद सूची भी उपलब्ध कराई।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार आज विधानसभा आम चुनाव में उपयोग की जाने वाली कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपीएटी की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में कुल 772 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 215 मतदान केंद्र अटेली, 220 महेंद्रगढ़, 155 नारनौल तथा 182 मतदान केंद्र नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के निर्देश अनुसार कंट्रोल यूनिट/बैलट यूनिट निर्धारित बूथ से 120 प्रतिशत अधिक तथा वीवीपीएटी 129 प्रतिशत अधिक के हिसाब से रेंडमाइजेशन किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया उम्मीदवारों की संख्या 15 से कम मानकर की गई है। अगर उम्मीदवारों की संख्या अधिक होती है तो बैलेट यूनिट की संख्या अधिक हो जाएगी।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आरओ संजीव कुमार, नारनौल विधानसभा क्षेत्र के आरओ डा जितेंद्र सिंह, अटेली विधानसभा क्षेत्र के आरओ अमित कुमार, नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के आरओ रमित यादव, नगराधीश मंजीत सिंह, डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल, तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह, सिस्टम एनालिस्ट राजकुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में बच्चों का जांच और आपरेशन के लिए दिया गया प्रशिक्षण:ए सीएमओ भोजपुर डा के एन सिन्हा

rktvnews

रायपुर : ’संत गुरू घासीदास बाबा के विचार व संदेश प्रासंगिक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

rktvnews

राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के यहाँ आयकर विभाग का छापा

rktvnews

भोजपुर:अधिवक्ताओं का आपार स्नेह कर रहा भावविह्वल : विद्या निवास सिंह

rktvnews

भोजपुर :26 नवंबर को जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2023-24 का होगा आयोजन।

rktvnews

आगामी 10 सितंबर को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले जिला स्तरीय युवा उत्सव – 2023 की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक ।

rktvnews

Leave a Comment