RKTV NEWS/आरा (भोजपुर) 31 अगस्त। स्थानीय रमना मैदान के समीप स्थित चर्च से पंखे चोरी होने की सूचना चर्च के पादरी ने नवादा थाना में लिखित रूप से दी है। इस संबंध में थाने में दिए पंखे चोरी की सूचना के आवेदन में पादरी अनिल जुईत ने लिखा है की चर्च में नियमित प्रार्थना हेतु शुक्रवार को करीब 10 बजे सुबह उनके पहुंचने पर उन्होंने पाया कि चर्च का दरवाजा खुला है जिसमे रखे 2 स्टैंड फैन के साथ साथ एक सिलिंग फैन गायब है। जिसकी अपने स्तर से उनकी खोजबीन के बाद उक्त पंखे बरामद नहीं होने की सूरत में उन्होंने उक्त चोरी गए पंखे की बरामदगी हेतु नवादा थाना को एक लिखित आवेदन के रूप में सूचना दी है।