RK TV News
खबरें
Breaking News

झारखंड:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में खराब प्रदर्शन करने वाले बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को चिन्हित करने का दिया निर्देश।

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को साझा करने के लिए किया निर्देशित।

RKTV NEWS/रांची(झारखंड)31 अगस्त। शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन सदन से ऑनलाईन मध्यम से समीक्षा बैठक की, बैठक में निर्वाचन कार्य में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर भी शामिल रहे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में खराब प्रदर्शन करने वाले बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि बीएलओ अपने क्षेत्र में ठीक से कार्य नहीं करेंगे तो निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि राज्य में जिन जिलों में मतदाता पंजीकरण से जुड़े अधिक आवेदन लंबित है वे इस हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी लंबित आवेदनों की संख्या शून्य करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने जिलों के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कराना सुनिश्चित कर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से जुड़ी सारी जानकारियां उपलब्ध कराएं साथ ही यदि उनके द्वारा मतदाता सूची से संबंधी कोई त्रुटि प्रतिवेदित की जा रही हो तो उसे चिन्हित करते हुए उसका निराकरण करें।
श्री कुमार ने कहा कि सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर से इस बात का सर्टिफिकेट अवश्य ले लें कि उनके क्षेत्र में 18 वर्ष से कम उम्र का कोई भी मतदाता पंजीकृत नहीं किया गया है। मतदाता सूची में किसी प्रकार का गलत विलोपन न हुआ हो इसकी पुष्टि हेतु भी सभी बीएलओ से इसका सर्टिफिकेशन अवश्य कर लें।
समीक्षा बैठक में राज्य में चल रहे इलेक्शन क्विज 2024 प्रतियोगिता परीक्षा के विस्तृत प्रचार हेतु भी निर्देश दिए गए साथ ही कहा गया कि मतदाताओं के बीच ईवीएम संबंधित जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी कार्ययोजना तैयार कर लें। इसके अतरिक्त बैठक में ‘नाम जांचो’ अभियान, एपिक पीडीएफ जेनरेशन, नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन, निर्वाचन संबंधी बकायों के ससमय भुगतान आदि विषयों पर समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार भी मौजूद थे।

Related posts

झारखण्ड:मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को श्री शिव बारात में सम्मिलित होने हेतु किया आमंत्रित।

rktvnews

भोजपुर:जनजागरूकता से ही बिहार में परिवर्तन सम्भव: पूर्वआईपीएस विनय कुमार सिंह

rktvnews

2016 नोटबंदी – सुप्रीम कोर्ट ने व्यक्तिगत शिकायतों पर विचार करने से इनकार किया, याचिकाकर्ताओं को केंद्र के समक्ष अभ्यावेदन करने की अनुमति दी।

rktvnews

उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्लेमेंट ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में 6वें आपदा प्रबंधन वैश्विक सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

rktvnews

बेतिया:मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना अंतर्गत प्रचार रथ को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

rktvnews

एंथोनी चेन की फिल्म ड्रिफ्ट ने 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक प्राप्त किया

rktvnews

Leave a Comment