RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)30 अगस्त।आज भोजपुर जिला में विभिन्न श्रोतों से जप्त 14 स्थलों पर भंडारित बालू की नीलामी हेतु सार्वजनिक नीलामी समाहर्त्ता, भोजपुर द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में करायी गयी। कुल 04 स्थलों पर जप्त बालू हेतु 14 निविदादाताओं द्वारा भाग लेते हुए समाहर्त्ता, भोजपुर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के समक्ष 1,07,70,000/-रू० (एक करोड़ सात लाख सत्तर हजार रूपये) की बोली लगायी गयी, अर्थात् राज्य सरकार को राजस्व के रूप में 1,07,70,000/-रू० (एक करोड़ सात लाख सत्तर हजार रूपये) खनन मद में प्राप्त हुआ।
जिला प्रशासन द्वारा जप्त शेष अनिलामित भंडारित बालू की नीलामी प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की जाएगी, जिसकी सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी।