दवा खाने के बाद एक एक कर बच्चे हुए बेहोश
स्वस्थ्य विभाग की लापरवाही की हो जांच-माले
RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)29 अगस्त।उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोकटा में स्कूली बच्चों को फ्लेरिया की दवा खिलाने के बाद लगभग 50 छात्र-छात्राएं बीमार हो गए!खबर की जानकारी मिलते ही भाकपा-माले नेताओं की टीम सभी पीड़ित बच्चों से मिलने सदर अस्पताल पहुंच एवं छात्र – छात्राओं और उनके परिजन से मिलें!सभी का हाल चाल लिया! जिसके बाद माले नेताओं ने कहा कि स्वास्थय विभाग की लपरवाही से यह घटना प्रतीत होती है!दवाइयों की जांच हो कि कहीं वह एक्सपाइरी तो नही था!
पहुंची नेताओं की टीम ने जानकारी दी की आशा कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बच्चों दवा खिलाई!जबकि दवा खिलाने के बाद बच्चों को चेक किया जाता है लेकिन ऐसा नहीं किया और सभी बच्चे बारी-बारी बेहोश होते चले गए।स्कूल के शिक्षक एवं परिजन स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को खबर किया जाता रहा लेकिन कोई एम्बुलेंस नहीं आया! बेहोशी के हालात में बच्चों को परिजन किसी तरह तरह जैसे-तैसे अपनी मोटरसाइकिल से आरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे!आरा सदर अस्पताल में आरा अनुमंडलाधिकारी पहुंचे उसी समय भाकपा-माले नेताओं की टीम जिसमें भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य मनोज मंजिल,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने उन सभी बच्चों को बेहतर इलाज करने कहा!एसडीएम ने सभी बच्चों का बेहतर इलाज करने आश्वासन दिया!
आगे माले नेताओं ने कहा कि यह नीतीश सरकार की लोगों की स्वस्थ रखने की योजना फेल है!लोगों को सरकारी दावा खाने से डर लग रहा है!
उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का अच्छे से इलाज हो और उनको पौष्टिक आहार देने की गारंटी हो साथ ही उनके साथ आए परिजनों को ठहरने खाने की व्यस्था की जाए।