RKTV NEWS/अनिल सिंह,17 मार्च। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय भोजपुर द्वारा जिला नियोजनालय सदर ब्लॉक आरा के परिसर में 21 मार्च 23 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक बेरोजगार पुरुषों के लिए रोजगार शिविर का आयोजन का आयोजन करेगी।इस रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र की कंपनी वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, गुजरात के द्वारा 18 से 32 वर्षीय पुरुषों का चयन मशीन ऑपरेटर के पद के लिए 9200/ के मासिक वेतन पर लगभग 200 बेरोजगारों का चयन करेंगी।इस शिविर के पात्र पुरुषों अभियार्थिओं को नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है।विभाग के द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है की इस शिविर में पात्रता हेतु जिन आभियार्थीयों ने अपना निबंधन अभी तक नही कराया है वो नैशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncg.gov.in पर जाकर अपना निबंधन करा सकते है।साथ ही जिला नियोजन कार्यालय में ऑनलाइन निबंधन के लिए संपर्क कर सकते है। इस शिविर का आयोजन निशुल्क किया जा रहा है।
previous post