अब चेतो बेटी
जीवन में कभी
तुम मत बनाओ ब्याॅज फ्रेंड
वही तुम्हारा दुश्मन बन
उतारता तुम्हें मौत के घाट ।
भाँति भाँति के लोभ दे वह
फेंकता तुमपर प्रेमजाल
तुम्हें चिड़िया सम उसमें फांस
पहले नोचता तुम्हारा यौवन गात
फिर रार कर तुमसे वह
गला देता तुम्हारा काट।
मत चलो कहीं अकेला तुम
चलो हरदम दो चार के संग
लिए रहो संग लघु अस्त्र
जब कोई करता बुरा हरकत
कर दो उसपर मिल प्रहार।
निकलो घर से बाहर जब
पहनकर निकलो पोशाक शालीन
ताकि तुम्हारा सम्मान करे सब
पर अपनी रक्षार्थ बेटी
तुम लिए रहोगी अस्त्र ।
सुनो
सरकार करेगी नहीं तुम्हारी रक्षा
कानून भी करेगा नहीं तुम्हारी रक्षा
यह तो सिर्फ बलशाली की करता रक्षा
देखती नहीं हो
कि यहाँ नेता मंत्री
जब कहीं जाता
अपने को बचाने के लिए
शस्त्रधारी बलों के बीच जाता
तब क्यों इनपर भरोसा रखती हो तुम?
अगर ये तुम्हारी
सुरक्षा का ध्यान रखते
तो तुम्हारी बहनों के साथ
कहीं कोई बलात्कार कर पाता?
उनका मर्डर कर पाता?
नहीं तो?
इसीलिए कहता हूँ बेटी
कि अब तुम चेतो
और अपनी रक्षा स्वयं करो।