RK TV News
खबरें
Breaking Newsसाहित्य

अब चेतो बेटी !

धर्मदेव सिंह

अब चेतो बेटी

जीवन में कभी
तुम मत बनाओ ब्याॅज फ्रेंड
वही तुम्हारा दुश्मन बन
उतारता तुम्हें मौत के घाट ।

भाँति भाँति के लोभ दे वह
फेंकता तुमपर प्रेमजाल
तुम्हें चिड़िया सम उसमें फांस
पहले नोचता तुम्हारा यौवन गात
फिर रार कर तुमसे वह
गला देता तुम्हारा काट।

मत चलो कहीं अकेला तुम
चलो हरदम दो चार के संग
लिए रहो संग लघु अस्त्र
जब कोई करता बुरा हरकत
कर दो उसपर मिल प्रहार।

निकलो घर से बाहर जब
पहनकर निकलो पोशाक शालीन
ताकि तुम्हारा सम्मान करे सब
पर अपनी रक्षार्थ बेटी
तुम लिए रहोगी अस्त्र ।

सुनो
सरकार करेगी नहीं तुम्हारी रक्षा
कानून भी करेगा नहीं तुम्हारी रक्षा
यह तो सिर्फ बलशाली की करता रक्षा
देखती नहीं हो
कि यहाँ नेता मंत्री
जब कहीं जाता
अपने को बचाने के लिए
शस्त्रधारी बलों के बीच जाता
तब क्यों इनपर भरोसा रखती हो तुम?

अगर ये तुम्हारी
सुरक्षा का ध्यान रखते
तो तुम्हारी बहनों के साथ
कहीं कोई बलात्कार कर पाता?
उनका मर्डर कर पाता?
नहीं तो?

इसीलिए कहता हूँ बेटी
कि अब तुम चेतो
और अपनी रक्षा स्वयं करो।

Related posts

भोजपुर:इनडोर प्ले ग्राउंड विद्यालय को समर्पित।

rktvnews

रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवार भी महंगाई राहत कैंप से जोड़े जाएँ – मुख्य सचिव

rktvnews

23 अगस्त 2023 को दिगम्बर जैन डिग्री कालेज बडौत में वृहद रोजगार मेले का किया जायेगा आयोजन!25 कंपनियों द्वारा किया जाएगा प्रतिभाग युवाओं को मिलेंगे रोजगार।

rktvnews

छठी स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘वाघशीर’ की पहली समुद्री उड़ान।

rktvnews

आरईसी ने एक्जिम बैंक के साथ 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के विदेशी मुद्रा सावधि ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

rktvnews

भोजपुर:बड़हरा विधायक ने ट्रैक्टर दुर्घटना मे मृतक के परिवार से मिलकर दी सांत्वना, सहायता राशी की प्रदान।

rktvnews

Leave a Comment