आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)21 अगस्त।आज 21 अगस्त को लोजपा रामविलास भोजपुर द्वारा आरा के श्री टोला में प्रेस वार्ता करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग से लेटरल एंट्री के माध्यम से सीधे भर्ती का विज्ञापन का विरोध जैसे ही लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान ने की तथा अपना सुझाव प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को दी कि इस नियमवाली से भारत के सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा अति पिछड़ा सहित मेधावी लोगो को इस लाभ से वंचित रहना पड़ेगा,यह न्याय प्रिय लोगो के खिलाफ है। प्रधान मंत्री जी संघ लोक सेवा आयोग का उस विज्ञापन पर रोक लगा दी जिसे सीधे बहाली की प्रक्रिया थी।
राजेश्वर पासवान ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी संविधान के रक्षक और आरक्षण के पक्षधर है ।देश के दलितों शोषितों,वंचितों के मसीहा है,वे कहते नही करते है। पूरे देश में विपक्षियों द्वारा एनडीए सरकार के खिलाफ अफवाह फैलाया गया कि नरेंद्र मोदी जी लोक सभा में चार सौ से पार सीट लायेंगे तो संविधान बदल देंगे और आरक्षण बदल देंगे।मैं उन विपक्षियों से कहना चाहता हू कि नरेंद्र मोदी जी पिछले बार पूर्ण बहुत में थे फिर क्या आरक्षण समाप्त हो गया?संविधान बदल गया? विपक्ष पार्टियां भोली भाली जनता को गुमराह कर रही है।
दूसरे तरफ विगत दिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति /जन जाति में ही उपवर्ग कर लाभ देने का सुझाव राज्य सरकारें को दिया गया था जिसे हमारे नेता चिराग पासवान ने आपत्ति जताते हुए भारत का संविधान का हवाला देते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय से पुर्नविचार करने का आग्रह किया था। प्रधान मंत्री जी ने भी कैबिनेट के माध्यम से अनुसूचित जाति /जनजाति में उप वर्ग बनाने का माननीय सर्वोच्च न्यायलय द्वारा दिए गए सुझाव को खारिज करते हुए कहा कि यह विधि सम्मत नही है ,संविधान में कही इस तरह का वर्णन नही है। आगे श्री पासवान ने भारत बंद पर सभी दलों के समर्थन के सवाल का ज़बाब देते हुए कहा कि देश के अनुसूचित जाति / जन जाति माननीय सर्वोच्च न्यायालय के उस व्यान के खिलाफ थे और चट्टानी एकता के साथ भारत बंद को सफल बनाया ।कुछ राजनीतिक पार्टी भारत बंद के नाम पर अपनी रोटियां सेकना शुरू किए थे जिसे जनता ने नकार दिया । लोजपा रामविलास भोजपुर ने नरेंद्र मोदी एवम लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान का आभार प्रकट किया है। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान के साथ ,मनोज पासवान,मनीष बुचीली,सुरेंद्र आजाद,संतोष पासवान,,ललन यादव,अधिवक्ता धीरज कुमार, कुंवर उपेंद्र सिंह ,छात्र नेता विकास सिंह,रामजी प्रसाद,राजेश साहू,प्रमोद पासवान,संजय प्रसाद,प्रकाश कुमार,रंजित पासवान आदि दर्जनों लोजपा नेता शामिल थे।