RK TV News
खबरें
Breaking Newsकलामनोरंजनराष्ट्रीय

पटना में हुआ भोजपुरी फिल्म युवा नेता का पोस्टर रिलीज।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके अभिनेता अमरेश सिंह की मैट्रिक तक की पढ़ाई आरा के संभावना आवासीय उच्च विद्यालय से हुई।

पटना/बिहार (रविंद्र भारती) 10 मार्च। फैशन डिजाइनर के रूप में सबसे लंबा गाउन बना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके अमरेश सिंह ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है।उनकी पहली भोजपुरी फिल्म युवा नेता की पोस्टर की रिलीज पटना में हुई। इस अवसर पर भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सतीश राजू ने बधाई और शुभकामनाएं दी।फैशन डिजाइनर से अपने कैरियर की शुरुआत कर ख्याति प्राप्त करने वाले अमरेश सिंह की मैट्रिक तक की शिक्षा आरा के प्रतिष्ठित विद्यालय संभावना आवासीय उच्च विद्यालय से हुई।जहां इन्हे अपने बचपन के शौक अभिनय की रुचि को काफी बढ़ावा मिला।शिक्षा के अलावा इनकी रुचि अभिनय के साथ साथ पेंटिंग आदि में भी काफी थी।ये कहने में अतिस्योक्ति नही होगी की अमरेश बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभाशाली थे।विद्यार्थी जीवन में इन्होंने कई नाटकों में अभिनय किया और नाट्यशालाओं में भाग भी लिया उन्होंने इस दौरान रवींद्र भारती के निर्देशन में कई नाटकों अंधेर नगरी चौपट राजा,खेल खेल में ,मोनो अभिनय तेतु में सफल अभिनय की छाप भी छोड़ी थी अपने नाट्य गुरु रविंद्र भारती को इनकी अंदर की प्रतिभा में निखार लाने के लिए आभार भी प्रकट किया। ई एफ प्रोडक्शन द्वारा निर्मित अमरेश सिंह की पहली भोजपुरी फिल्म युवा नेता जिसकी कहानी और निर्देशन का काम धर्मेंद्र मन्नू ,स्क्रीन प्ले ओपी कश्यप द्वारा किया गया है फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेता अमरेश सिंह अभिनेत्री सौम्या पांडेय,खुशी सिंह,अमन खान, शाहनवाज खान नजर आयेंगे।फिल्म की कहानी राजनीति और प्यार के बीच ताने बाने बुनने पर आधारित है फिल्म में अभिनेता अमरेश सिंह समाज सेवी के रूप में अमर सिंह के नाम से नजर आयेंगे फिल्म में इनकी सामाजिक पहचान और रुतबा इनके पिता स्वर्गीय श्याम सुन्दर सिंह जो एक प्रसिद्ध समाज सेवी थे उनके कारण भी काफी लोकप्रिय और जन समर्थित थी इनके इसी रूतबे का फायदा उठा रहे बाहुबली नेता और गैर कानूनी कार्यों में लिप्त रघुबीर यादव को दिखाया गया है जो अपनी पार्टी से इन्हे विधायक का टिकट दिलवा इन्हे इनके सामाजिक प्रतिष्ठा से विजय दिला इनकी आड़ में अपने गैर कानूनी धंधे को चलाना चाहता था। इस बात का पता चलने पर अमर सिंह ने इसका विरोध करना शुरू किया जिसके बदले की आग में रघुबीर यादव ने अमर सिंह की प्रेमिका जो एक शिक्षिका थी का अपहरण करवा उनकी हत्या करवा दी साथ ही अमर सिंह पर भी जानलेवा हमला करवा दिया जिसमे अमर सिंह की जान अस्पताल में उनकी कॉलेज की दोस्त जो डॉक्टर थी के इलाज और सेवा के कारण बच गई।……….अमर सिंह जेल चले गए और जेल में उनकी डॉक्टर मित्र ने उनसे मुलाकात कर जेल से बाहर निकलने तक इंतजार करने की बात कहते हुए इंतजार करने लगी ।अब आगे क्या होगा?या क्यों इंतजार कर रही?? है उनकी डॉक्टर मित्र बदलना लेने में अमर सिंह का साथ देने? या उनसे अपने प्रेम का इजहार करने?। इस बात की जानकारी तो फिल्म रिलीज होने बाद देखने पर ही पता चलेगी।

Related posts

भगत सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर निकाली गई फेरी।

rktvnews

बागपत:महर्षि वाल्मीकि की जयंती जनपद में धूमधाम से मनाई गई।

rktvnews

खराब हेयर कट के लिए 2 करोड़ रूपए का मुआवजा बहुत ज्यादा- सुप्रीम कोर्ट

rktvnews

राजस्थान:शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कार और संस्कृति से प्रेरित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें : उप मुख्यमंत्री बैरवा

rktvnews

राजस्थान:हनुमानगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले को दी सौगात 100 बैड के क्रिटिकल केयर ब्लाॅक का किया शिलान्यास।

rktvnews

जगदीशपुर नया टोला मोड़ पर ऊर्जा मंत्री सह सांसद राजकुमार सिंह का हुआ भव्य स्वागत!वीर कुंवर सिंह का भव्य मुख्य द्वार बनेगा:उर्जा मंत्री आर के सिंह

rktvnews

Leave a Comment