आरा/भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)24 जुलाई।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के शिक्षकेतर कर्मचारी बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की आह्वान पर , 23 जुलाई को अपने मांगो के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर रहे।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह सभी महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश पर रहकर जो चट्टानी एकता का परिचय दिया है वो सभी बधाई योग्य है। सभी महाविद्यालय के सारे काम अवरूद्ध रहे। विश्वविद्यालय के पदाधिकारी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को आगे बढ़ा दिया।
प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह ने बतलाया कि कर्मचारियों के साथ भेदभाव और उनको मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखने का काम विश्वविद्यालय ,राज्य सरकार और शिक्षा विभाग करते आ रही है।जो असहनीय हो गया है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तमाम में महाविद्यालय के कर्मचारियों ने चट्टानी एकता का परिचय देते हुए सामूहिक अवकाश पर रहे। यह आंदोलन सत्य प्रतिशत सफल रहा। इसके बाद भी अगर कोई सनी नहीं हुई तो आंदोलन का स्वरूप बदल जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रक्षेत्रीय मंत्री राधा रमन सिंह, जिला अध्यक्ष बक्सर अरविंद सिंह, भभुआ जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, सासाराम जिला सचिव अशोक सिंह, रमेश कुमार सचिव भोजपुर जिला,, जयवीर सिंह आदि का सहयोग रहा।
previous post