सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द का प्रतीक है होली- सुधीर तिवारी।
RKTV NEWS/शाहपुर,6 मार्च 23, आज शाहपुर स्थित सरना भरौली में सुविज्ञ शिशु मंदिर विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर तिवारी ने सभी बच्चों शिक्षकों और अभिवावकों को होली की शुभकामना देते हुए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की हमारा देश पुरातन काल से ही उत्सवधर्मी रहा है होली सिर्फ रंगों का ही त्यौहार नहींं है बल्कि यह सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द का प्रतीक है, यह पर्व आपसी आत्मीयता एवं सहभागिता का अनूठा पर्व है। साथ ही साथ अधर्म पर धर्म का विजय का भी संदेश देता है। वही त्यौहार का सजीव चित्रण तभी संभव है जब हम अपनी अच्छी सोच एवं सकारात्मक विचारों को उन्नतशील बनाएं साथ ही उन्होंने विद्यालय के बच्चों को होली में सामाजिक संस्कारों को अपना उत्साह पूर्वक होली पर्व मनाने की शिक्षा भी दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार शिक्षकों पिंकी कुमारी, राकेश सिंह,कुसुम देवी,श्रीकांत प्रसाद,सुनैना कुमारी,सलोनी कुमारी, प्रिया कुमारी सहित अभिवावक गण उपस्थित थे, इस होली मिलन समारोह की शुरुआत शिक्षकों द्वारा बच्चों को तिलक लगाने से हुई।