RK TV News
खबरें
Breaking Newsकलाधार्मिकमनोरंजनशुभकामना

भव्य रूप में आयोजित हुआ आरा के रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह।

सामूहिक होली मिलन का पहला प्रयास सार्थक रहा- इंदू देवी ।

आरा /भोजपुर( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 5 मार्च 23,नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीमान प्रेम पंकज उर्फ ललन जी की अध्यक्षता में हिंदुओं के महान पर्व होली पर भव्यता के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में शहर के हजारों लोगों की उपस्थिति रही और देर रात लोगों का हुजूम होली मिलन समारोह में आते रहा और होली गीत का आनंद उठाता रहा। इसके साथ साथ सामूहिक प्रीतिभोज का भी रसास्वादन चलता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों की टीम होली गीतों से दर्शकों को सराबोर करती रही। आरा नगर निगम की महापौर
श्रीमती इंदु देवी ने नगर के पुरुष और महिलाओं, युवाओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति से अभिभूत शहर की प्रथम नागरिक के रूप में सबका हार्दिक अभिवादन करते हुए होली की शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा की होली हिंदुओं का सबसे महान पर्व है जिसे सब लोग मिलजुलकर आपसी सौहार्द बनाते हुए खुशियों के साथ मनाते है, सबके सहयोग, आशीर्वाद और एकजुटता से शहर का विकास और प्रतिष्ठा भी ऐतिहासिक स्वरूप लेगी अभिभावकों का सुझाव और प्रगति का संकल्प पूरा करने का प्रयास जारी है।
वही अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने सबका हृदय के साथ हाथ जोड़ कर अभिवादन किया और कहा मेरे निमंत्रण पर आप सभी यहां उपस्थित हुए हैं इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं ।इसी तरह आपका सहयोग मिलता रहा तो आपका छोटा भाई सेवक के रूप में दिन रात आपके साथ मिलकर समस्याओं का निदान जरूर करेगा,विकास के वादों को पूरा करेगा। आपने जिस विश्वास पर मेरा साथ दिया है,मेरी पत्नी को महापौर बनाया है,मुझे सम्मान दिया है वो मेरे हृदय में अंकित है। मैंने पहली बार सामूहिक होली मिलन का प्रयास किया जिसे अपार जनसमूह ने आकर सफल बनाया इतिहास के पन्नों में इसे अंकित किया जायेगा। आज हनुमान मंदिर के सामने हजारों लोगों की भीड़ इस बात को दर्शाती है कि आप सभी सामूहिकता और सामाजिक कार्यों में विश्वास रखते हैं। और यही हमारी पूंजी है, संकल्प भी।खुशी का आधार और सफलता का राज भी। इस मौके पर नगर रामलीला समिति के सदस्यगण, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी,सभी संगठनों से जुड़े लोग और कार्यकर्ताओं को धन्यावाद देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

Related posts

सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर ने स्वस्तिक पहल के अंतर्गत जल और पर्यावरण उप-समिति की बैठक का आयोजन किया।

rktvnews

भोजपुर: निर्वाचक सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत जिले के छठ घाटों पर जागरूकता रथ के माध्यम से किया जा रहा जागरूक।

rktvnews

नितिन गडकरी ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में पड़ोसी राज्यों के साथ बेहतर सड़क संपर्क के लिये नगालैंड में दो-लेन वाला 25 किलोमीटर लंबा राजमार्ग बनाया जा रहा है

rktvnews

रामगढ़:चौकीदार बहाली के तहत द्वितिय शारीरिक दक्षता परीक्षा का उपायुक्त ने किया निरीक्षण।

rktvnews

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की गणतंत्र दिवस की झांकी जम्मू और कश्मीर में लैवेंडर की खेती के माध्यम से बैंगनी क्रांति पर प्रकाश डालती है।

rktvnews

वाणिज्यिक नीलामी के तहत छह कोयला खदानों ने उत्पादन शुरू कर दिया और अन्य तीन खदान का परिचालन जल्द ही शुरू होने की संभावना है।

rktvnews

Leave a Comment