RK TV News
खबरें
Breaking Newsकलाधार्मिकमनोरंजनशुभकामना

भव्य रूप में आयोजित हुआ आरा के रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह।

सामूहिक होली मिलन का पहला प्रयास सार्थक रहा- इंदू देवी ।

आरा /भोजपुर( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 5 मार्च 23,नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीमान प्रेम पंकज उर्फ ललन जी की अध्यक्षता में हिंदुओं के महान पर्व होली पर भव्यता के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में शहर के हजारों लोगों की उपस्थिति रही और देर रात लोगों का हुजूम होली मिलन समारोह में आते रहा और होली गीत का आनंद उठाता रहा। इसके साथ साथ सामूहिक प्रीतिभोज का भी रसास्वादन चलता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों की टीम होली गीतों से दर्शकों को सराबोर करती रही। आरा नगर निगम की महापौर
श्रीमती इंदु देवी ने नगर के पुरुष और महिलाओं, युवाओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति से अभिभूत शहर की प्रथम नागरिक के रूप में सबका हार्दिक अभिवादन करते हुए होली की शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा की होली हिंदुओं का सबसे महान पर्व है जिसे सब लोग मिलजुलकर आपसी सौहार्द बनाते हुए खुशियों के साथ मनाते है, सबके सहयोग, आशीर्वाद और एकजुटता से शहर का विकास और प्रतिष्ठा भी ऐतिहासिक स्वरूप लेगी अभिभावकों का सुझाव और प्रगति का संकल्प पूरा करने का प्रयास जारी है।
वही अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने सबका हृदय के साथ हाथ जोड़ कर अभिवादन किया और कहा मेरे निमंत्रण पर आप सभी यहां उपस्थित हुए हैं इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं ।इसी तरह आपका सहयोग मिलता रहा तो आपका छोटा भाई सेवक के रूप में दिन रात आपके साथ मिलकर समस्याओं का निदान जरूर करेगा,विकास के वादों को पूरा करेगा। आपने जिस विश्वास पर मेरा साथ दिया है,मेरी पत्नी को महापौर बनाया है,मुझे सम्मान दिया है वो मेरे हृदय में अंकित है। मैंने पहली बार सामूहिक होली मिलन का प्रयास किया जिसे अपार जनसमूह ने आकर सफल बनाया इतिहास के पन्नों में इसे अंकित किया जायेगा। आज हनुमान मंदिर के सामने हजारों लोगों की भीड़ इस बात को दर्शाती है कि आप सभी सामूहिकता और सामाजिक कार्यों में विश्वास रखते हैं। और यही हमारी पूंजी है, संकल्प भी।खुशी का आधार और सफलता का राज भी। इस मौके पर नगर रामलीला समिति के सदस्यगण, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी,सभी संगठनों से जुड़े लोग और कार्यकर्ताओं को धन्यावाद देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

Related posts

छत्तीसगढ:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अडानी समूह के चेयरमैन ने की मुलाकात।

rktvnews

बहादुरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत चतरिया घाट पर निर्मित सीढ़ी घाटों व कटाव निरोधक कार्यों का स्थल निरीक्षण जल संसाधन मंत्री ने किया।

rktvnews

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधान पार्षद स्व केदार नाथ पांडेय द्वारा लिखित पुस्तक विधान परिषद् सफर एवं जो कुछ रह गया अनकहा का विमोचन किया।

rktvnews

बिहार:भोजपुर: टेबल टेनिस प्रतियोगिता के समापन पर विजेता को दिया गया ट्राफी।

rktvnews

एनपीएस बैंक खाता में राशि हस्तांतरित ना करें कोई भी आहरण एवं वितरण अधिकारी।

rktvnews

भोजपुर: सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं जिला के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों का किया गया सम्मान।

rktvnews

Leave a Comment