आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)05 जुलाई।भोजपुर जिला द्वितीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जगजीवन कॉलेज के छात्र निशिकांत भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीत कर विजेता बने है। इसकी जानकारी मिलते ही कॉलेज में खुशी का माहौल खासकर छात्र-छात्राओं के बीच देखने को मिला।यह आयोजन भोजपुर जिला, भारोत्तोलन संघ द्वारा दिनांक 2/7/2024 को खेल भवन, आरा में किया गया। बताते जगजीवन कॉलेज का स्नातक विज्ञान द्वितीय वर्ष का छात्र शशीकांत शाह ने 75 किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज को गौरवान्वित किया है ।विजेता छात्र को कॉलेज की प्राचार्या प्रो (डॉ)आभा सिंह ने पुरस्कृत कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कॉलेज के अधिक्रीड़ा परिषद सचिव प्रो मोहम्मद शहाब उद्दीन, सहायक डॉ संजय सिंह एवं ट्रेनर पवन कुमार उपस्थित थे।
