आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)30 जून।भोजपुर जिला भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का आयोजन 2 जुलाई को खेल भवन आरा में होनी है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निबंधन कराने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है।खिलाड़ियों को ऑनलाइन/ ऑफलाइन फॉर्म भरने की सुविधा दी जा रही है
संघ के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 250 बालक/ बालिका /महिला /पुरुष खिलाड़ियो को भाग लेने की सम्भवना है।
भोजपुर जिला संघ के पहल द्वारा उन्हे खेल के क्षेत्र मे भी अधिक से अधिक भागीदारी एवं प्रोत्साहित करने के उदेश्य से निबंधन शुल्क में विशेष छूट (आरक्षण) दी जा रही है। इस व्यस्था कि शुरुआत भोजपुर जिला संघ द्वारा की गई है ।निवंधन फर्म अभ्याश स्थल चर्च मैदान रमना आरा से सुबह 06- से 7.30 बजे एव शाम 5 बजे से 7 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं ।इस बात की जानकारी संघ के संयोजक कुमार विजय ने दी