RK TV News
खबरें
Breaking Newsअपराध

भोजपुर: कार में 178.62 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद।

RKTV NEWS/आरा (भोजपुर) 29 जून।भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि बिहिया थानान्तर्गत 01 कार के साथ 178.62 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया।
भोजपुर पुलिस को 28 जून को समय करीब 21:45 बजे अपराह्न में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बिहियां थानान्तर्गत 01 कार में सवार व्यक्ति अंग्रेजी शराब लादकर शाहपुर से बिहियां की ओर आ रहा हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन, शराब की बरामदगी एवं इसमें संलिप्त शराब माफिआयों की गिरफ्तारी हेतु पु०नि० राजेश मालाकार, थानाध्यक्ष बिहियां थाना के नेतृत्व में स०अ०नि० योगेन्द्र प्रसाद यादव, स०अ०नि० राजू पाण्डेय, पु०अ०नि० ज्योति कुमारी, बिहियां थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जमुआ बयान तीनमुहान के पास पहुँचा तो देखा कि एक चाकलेट कलर का कार बरूणा गाँव एवं आनर गाँव के तरफ से आ रही हैं, जो पुलिस की टीम को देखकर दूर से ही गाडी को छोड़कर भागने लगा, जिसे गठित टीम के द्वारा खदेडकर पकड़ने का प्रयास किया गया, परन्तु उक्त चालक भागने में सफल रहा। बरामद कार का विधिवत् तलासी लिया गया तो उसमें से विभिन्न ब्राण्ड का कुल 178.62 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में बिहियां थाना कांड सं0-196/24, दि०-28.06.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है।

> बरामदगी-

(1) अंग्रेजी शराब- 178.62 लीटर

(ii) कार वाहन-01

Related posts

बक्सर: नामांकन के दूसरे दिन एक प्रत्याशी ने किया नामांकन।

rktvnews

बिहार: पूर्वी चंपारण:जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा छठ घाटों का भ्रमण कर तैयारियों का लिया गया जायजा।

rktvnews

आगामी कार्यक्रम और बूथ सशक्तिकरण के लिए भाजपा भोजपुर की बैठक संपन्न।

rktvnews

न्यायमूर्ति सत्येंद्र कुमार सिंह मध्यप्रदेश के नए लोकायुक्त,राज्यपाल ने दिलाई शपथ।

rktvnews

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 : द्वितीय चरण के लिए आज तीसरे दिन 100 नामांकन पत्र हुए दाखिल

rktvnews

उत्तराखंड:मुख्यमंत्री का उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत।

rktvnews

Leave a Comment